पीटरसन के बयान पर टिम पेन का पलटवार, कहा- इंग्लैंड खिलाड़ियों को तय करने दें एशेज के लिए दौरा करेंगे या नहीं

टिम पेन ने पीटरसन के बयान की आलोचना की है और कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को तय करने दें कि वे एशेज के लिए दौरा करने चाहते हैं या नहीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tim Paine (Source: Twitter)

Tim Paine (Source: Twitter)

एशेज की शुरुआत 8 दिसंबर होने वाली है। इससे पहले कोविड-19 महामारी में ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा क्वारंटाइन के सख्त नियमों पर बोलते हुए केविन पीटरसन ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को दौरा करने से मना किया था। वहीं इस मामले में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन ने पीटरसन के बयान की आलोचना की है और कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को तय करने दें कि वे एशेज के लिए दौरा करने चाहते हैं या नहीं।

एशेज शेड्यूल के अनुसार शुरू होगा

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने आश्वस्त किया कि आगामी एशेज शेड्यूल के अनुसार शुरू होगा, भले ही जो रूट और इंग्लैंड के कुछ अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने से मना कर करें। इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट कप्तान जो रूट इस बात की पुष्टि नहीं कर सके थे कि वह एशेज में हिस्सा लेंगे या नहीं। वहीं टिम पेन ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों को यह तय करने दें कि वे एशेज में भाग लेना चाहते हैं या नहीं।

खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं

टिम पेन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कोई दबाव या मजबूर नहीं कर रहा। आपके पास विकल्प है। यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो मत आये। हम जिस दुनिया में रहते हैं, उसकी खूबसूरती यही है। मैंने सुना है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी साामने आये और कहा कि इंग्लैंड खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहिए। तो मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ी खुद को मीडिया में बनाये रखने के लिए ऐसा करते हैं।

एशेज से पहले इंग्लैंड यूएई में टी20 विश्व कप खेलेगा

Advertisment

पेन ने कहा कि एशेज में आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है तो आये और खेलें। जो रूट ने कहा था कि वे ये सब करना चाहते हैं, तो पीटरसन को इसे साथी खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए कि वे जायेंगे या नहीं।
इससे पहले खबर थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हाई-वोल्टेज सीरीज से पहले क्वारंटाइन नियमों को लेकर लगातार संपर्क में हैं। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा था कि उनके लिए अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा। एशेज से पहले इंग्लैंड यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेगा।

General News Cricket News Australia Test cricket Tim Paine England