in

पीटरसन के बयान पर टिम पेन का पलटवार, कहा- इंग्लैंड खिलाड़ियों को तय करने दें एशेज के लिए दौरा करेंगे या नहीं

एशेज से पहले इंग्लैंड यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेगा।

Tim Paine (Source: Twitter)
Tim Paine (Source: Twitter)

एशेज की शुरुआत 8 दिसंबर होने वाली है। इससे पहले कोविड-19 महामारी में ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा क्वारंटाइन के सख्त नियमों पर बोलते हुए केविन पीटरसन ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को दौरा करने से मना किया था। वहीं इस मामले में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन ने पीटरसन के बयान की आलोचना की है और कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को तय करने दें कि वे एशेज के लिए दौरा करने चाहते हैं या नहीं।

एशेज शेड्यूल के अनुसार शुरू होगा

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने आश्वस्त किया कि आगामी एशेज शेड्यूल के अनुसार शुरू होगा, भले ही जो रूट और इंग्लैंड के कुछ अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने से मना कर करें। इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट कप्तान जो रूट इस बात की पुष्टि नहीं कर सके थे कि वह एशेज में हिस्सा लेंगे या नहीं। वहीं टिम पेन ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों को यह तय करने दें कि वे एशेज में भाग लेना चाहते हैं या नहीं।

खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं

टिम पेन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कोई दबाव या मजबूर नहीं कर रहा। आपके पास विकल्प है। यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो मत आये। हम जिस दुनिया में रहते हैं, उसकी खूबसूरती यही है। मैंने सुना है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी साामने आये और कहा कि इंग्लैंड खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहिए। तो मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ी खुद को मीडिया में बनाये रखने के लिए ऐसा करते हैं।

 

एशेज से पहले इंग्लैंड यूएई में टी20 विश्व कप खेलेगा

पेन ने कहा कि एशेज में आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है तो आये और खेलें। जो रूट ने कहा था कि वे ये सब करना चाहते हैं, तो पीटरसन को इसे साथी खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए कि वे जायेंगे या नहीं।
इससे पहले खबर थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हाई-वोल्टेज सीरीज से पहले क्वारंटाइन नियमों को लेकर लगातार संपर्क में हैं। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा था कि उनके लिए अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा। एशेज से पहले इंग्लैंड यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेगा।

 

Lalitpur Patriots vs Biratnagar Warriors

EPL 2021: ललितपुर पैट्रियट्स ने बिराटनगर वॉरियर्य को 37 रनों से हराया

Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)

कुछ इस तरह अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर कर रहे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी