in

एशेज से पहले टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

Tim Paine
Tim Paine (Image Source: Twitter)

एशेज सीरीज 2021 से महज तीन हफ्ते पहले टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज पेन ने शुक्रवार 19 नवंबर को होबार्ट में प्रेस वार्ता में अपने फैसला सुनाया। पेन ने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सीए के चेयरमैन रिचर्ड फ़्रूडेंस्टीन ने बताया कि टिम पेन को ऐसा लगा कि परिवार के नजरिये से कप्तानी छोड़ना उन्हें सबसे उचित लगा। फॉक्स क्रिकेट से फ़्रूडेंस्टीन ने कहा, “बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार लिया है और अब वह नए सिरे से कप्तान चुनने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से चर्चा करेंगे।”

प्रेस वार्ता में भावुक हुए टिम पेन

टिम पेन ने अपना फैसला सुनाने के लिए एक खास प्रेस वार्ता की, जिस दौरान वह काफी भावुक भी नजर आए। पेन ने कहा, “आज मैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला सुना रहा हूं। यह काफी कठिन फैसला है, लेकिन यह मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए उचित है।” हालांकि, इस दौरान पेन ने यह जरूर बताया कि वह टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहेंगे।

जिस घटना के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया, उसके बारे में बात करते हुए टिम पेन ने कहा, “करीब चार साल पहले मैंने अपनी पूर्वर्ती महिला सहकर्मी के साथ कुछ संदेश साझा किए थे। उस वक़्त इस मामले की जांच हो रही थी और मुझे इस घटना का गहरा अफसोस है। मैंने अपनी पत्नी और परिवार से बात की और मैं उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।”

कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान?

ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान पैट कमिंस को पेन के स्थान पर नया कप्तान चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसपर मुहर लगता है, तो कमिंस 65 सालों में पहले तेज गेंदबाज होंगे जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलेगी। वहीं, यदि पेन पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

T10 League

अबू धाबी टी-10 लीग: नॉर्दन वॉरियर्स बनाम दिल्ली बुल्स & टीम अबू धाबी बनाम बांग्ला टाइगर्स, मैच प्रिव्यू

The Chennai Braves captain Yusuf Pathan sweating at nets. (Photo Source: The Chennai Braves Instagram)

अबू धाबी टी-10: द चेन्नई ब्रेव्स, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड