भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक विकेट हासिल किया। इससे साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
टिम साउदी भारतीय पारी के 20वे ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने हैट्रिक लेते हुए सिर्फ 5 रन दिए। उनके इस स्पेल ने भारत को 191 रन तक सीमित करने में मदद की। यह साउदी ही थे, जिनकी वजह से सूर्यकुमार के तेजतर्रार नाबाद 111 रनों की पारी के बावजूद भारत 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। 19वें ओवर तक भारत का स्कोर 186/3 था, जो 20 ओवर के बाद 191/6 हो गया।
टिम साउदी ने यह उपलब्धि 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर के लगातार विकेट चटकाकर हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले साउदी ने दिसंबर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लिया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भी गेंदबाज बने
इस प्रकार साउदी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। इसके साथ ही साउदी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 130 विकेट है। उनसे पीछ बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन है, जिन्होंने 128 विकेट लिए हैं।
भारत ने 65 रनों से हराया
मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शानदार 111 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार उसे 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। वहीं भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।