in

भारत को चुनौती देने के लिए हमें परिस्थितियों में जल्द ढलना होगा : टिम साउदी

इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है।

Tim Southee
Tim Southee ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी का मानना है कि भारतीय टीम घर में एक पावरहाउस है और हम ऐसी विदेशी परिस्थितियों के अभ्यस्त नहीं, इसलिए भारत को अगर चुनौती देना है तो जितनी जल्दी हो सके हमें परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है। दरअसल इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर होगा, जहां उसे टी-20 के साथ टेस्ट मैच भी खेलने हैं।

भारत ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज टीम के रूप में प्रदर्शन किया है। भारत को टेस्ट में हार 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी और तब से भारत घर पर दुर्जेय है। पिछली बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, वह लंबे समय तक क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना रहा और फिर भारत ने इस साल फरवरी में भी घर पर इंग्लैंड को हराया।

पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में होगा

वहीं यूएई में हो रहे इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर खेला जायेगा। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि भारत को चुनौती देने के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है। टिम साउदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें भारत में भारत के साथ खेले एक लंबा समय हो गया है। वे अपनी परिस्थितियों में एक पावरहाउस है। हम ऐसी विदेशी परिस्थितियों के अभ्यस्त नहीं हैं, इसलिए हमें जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल होने की आवश्यकता है।

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि साउथी को लगता है कि उन्हें अब पिछले चक्र से बाहर निकलने और नए चक्र के लिए तैयार होने की आवश्यकता है। साउथी ने कहा कि वह उस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, जिसने पिछले वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपार सफलता हासिल की है।

भारत का दौरा शानदार होगा

उन्होंने कहा कि पिछले 6-8 महीने निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। अलग-अलग सीरीज, अलग-अलग देश, और बायो बबल लाइफ में घर से दूर रहना, ये सब आसान नहीं है। भारत दौरा बहुत अच्छे विपक्ष और कठिन परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए शानदार होगा। पिछले दौरे का हिस्सा बनना अविश्वसनीय है। पिछले कई वर्षों में न केवल घर पर बल्कि विदेशों में भी हमें जो सफलता मिली है, उसका हिस्सा बनना अविश्वसनीय है।

Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

दिसंबर में पाकिस्तान दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें पूरा शेड्यूल

India

South Africa vs India 2021-22 : सीएसए ने कार्यक्रम में किया बदलाव, अब केपटाउन में खेला जायेगा आखिरी टेस्ट