Advertisment

इंडियन टी-20 लीग से पहले तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले कोलकाता के तेज गेंदबाज टिम साउदी रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tim Southee (Photo Source: Instagram/tim_southee)

Tim Southee (Photo Source: Instagram/tim_southee)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की। इस दौरान साउदी ने फार्मल ड्रेस पहना हुआ था, जबकि ब्राया पारंपरिक वेडिंग गाउन में नजर आईं। साउदी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ 'हमेशा के लिए' लिखा।

Advertisment

दंपति की पहले से ही दो बेटियां इंडी मे साउदी और स्लोएन एवा साउदी हैं। इंडी का जन्म 2017 में हुआ था, वहीं स्लोएन का जन्म साल 2019 में हुआ था। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने भी साउदी के शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए जोड़े को बधाई दी। साथ ही जल्द ही मिलने के लिए लिखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tim Southee (@tim_southee)

Advertisment

 

कोलकाता ने मेगा नीलामी में साउदी को खरीदा

दो बार की चैंपियन कोलकाता ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए कीवी क्रिकेटर को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। यूएई में इंडियन टी-20 लीग के दूसरे चरण के दौरान टिम साउदी को पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था। उन्होंने तीन मैचों में 31.66 की औसत और 7.91 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए। हालांकि कोलकाता 2021 के संस्करण में उपविजेता रही थी, जहां फाइनल में उसे चेन्नई ने हराकर चौथा खिताब जीता था।

टिम साउदी कई फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं

साउदी ने चार बार की विजेता चेन्नई, राजस्थान, पांच बार की चैंपियन मुंबई और बैंगलोर टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अबतक अपने इंडियन टी-20 लीग करियर में 43 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुशल गेंदबाज हैं। वास्तव में वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 92 मैचों में 111 विकेट लिए हैं।

वह गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में अपनी बड़ी हिटिंग क्षमताओं के लिए भी जाने जाते हैं। कोलकाता को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। कोलकाता 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Tim Southee