समय आ गया है अब युजवेंद्र चहल को लीजेंड का टैग दे दो: संजू सैमसन

कोलकाता के खिलाफ नीतीश राणा का विकेट हासिल करते ही चहल आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
समय आ गया है अब युजवेंद्र चहल को लीजेंड का टैग दे दो: संजू सैमसन

IPL 2023 का 56वां मुकाबला ईडन गार्डन में 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। प्लेऑफ के नजरिए से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम था। जहां यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।

Advertisment

इस मैच में जायसवाल के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी बड़ा कारनामा किया। मुकाबले में पहला विकेट हासिल करते हुए ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस तरह उन्होंने आईपीएल करियर में ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया।

सूंज सैमसन ने की चहल की तारीफ

मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी स्पिनर की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह उन्हें 'लीजेंड' का टैग देने का सही समय था।

उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि अब समय है कि उसको लीजेंड् का टैग दे दिया जाए। वह पिछले कई वर्षों से इसी तरह की गेंदबाजी करते हुए आ रहा है। टीम में उसे पाकर आभारी और लकी हूं। आपको उससे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आप उसे केवल बॉल दे दीजिए और वह जानता है कि उसे क्या करना है। वह काफी साहसी गेंदबाज है, जो दबाव में गेंदबाजी करना पसंद करता है। वह डेथ में भी वैसे ही गेंदबाजी करता है। मैं वाकई में उसके लिए काफी खुश हूं।'

Advertisment

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के पिछले मुकाबले में चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के 184 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब चार विकेट लेने के साथ उनके 188 विकेट हो गए हैं। चहल 200 विकेट लेने से अब सिर्फ 12 विकेट दूर है।

राजस्थान टीम की बात करें तो वह कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में 12 अंक है।

Indian Premier League General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News RR T20-2023 Rajasthan Kolkata Sanju Samson Yuzvendra Chahal