Advertisment

TNPL 2023 में साई सुदर्शन और शाहरुख खान का धमाल, लाइका कोवई किंग्स ने तिरुप्पुर तमिझंस पर हासिल की 70 रनों से जीत

IPL 2023 में गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी टीएनपीएल में भी जारी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sai Sudarshan

Sai Sudarshan

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का आगाज 12 जून से हो गया है। इस सीजन का पहला मैच कोयंबतूर के  एसएनआर कॉलेज मैदान में  लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के बीच 12 जून को खेला गया। सीजन के इस पहले मुकाबले में आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisment

बल्लेबाजी करने आई लाइका कोवई किंग्स की टीम स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन के चलते स्कोर बोर्ड पर 179 रनों लगाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते कोवई किंग्स ने 70 रनों की शानदार जीत से सीजन की शुरुआत की।

साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन टीपीएल में भी जारी

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडू के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन टीपीएल में भी जारी है। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर लायका कोवई किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

लाइका कोवई किंग्स को बी सचिन (2 रन), सुरेश कुमार (11 रन) और राम अरविंद (0 रन)  के रूप में शुरुआती तीन झटके 14 रनों के स्कोर पर लगे। हालांकि इसके बाद साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। साई सुदर्शन ने आईपीएल के अपने शानदार फॉर्म को दोहराते हुए 45 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 86 रन बनाए।

हालांकि, बदकिस्मती रहे कि सुदर्शन शतक बनाने से चूके गए और गणेश के शानदार थ्रो के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन के बाद मुकीलेश और शाहरुख खान ने क्रमश: 33 और 25 रन बनाकर लाइका कोवई किंग्स को 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस के लिए विजय शंकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में लक्ष्य पीछा करने उतरी आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पांच रनों के स्कोर पर एनएस चतुर्वेद का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इस विकेट के बाद तुषार रहेजा और के विशाल के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। लाइका कोवई किंग्स के लिए कप्तान शाहरुख खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

T20-2023 Cricket News General News TNPL Tamil Nadu Premier League 2023