TNPL लीग 2022 का ओपनिंग मैच चेपक सुपर गिल्लीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया। मैच का अंत सुपर ओवर से हुआ जिसने मैच को बहुत ही रोमांचक बना दिया या यूं कहें कि मैच में दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखकर दर्शक अपने नाखून चबाने पर मजबूर हो गए।
एक शानदार सुपर ओवर मैच दिखाने के साथ- साथ तमिलनाडु के प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी एन जगदीशन और बाबा अपराजित गलत व्यवहार के चलते विवादों में आ गए। दरअसल, इसकी कहानी तब शुरू हुई जब एन जगदीशन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी दूसरी पारी के चौथे ओवर में बाबा अपराजित ने एन जगदीशन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांकड़ रन आउट कर दिया। इस तरह से रन आउट होने के बाद एन जगदीशन ने नाराज होकर गुस्से में किंग्स के बाबा को दो बार मिडल फिंगर दिखाई।
आउट होने के बाद एन जगदीशन ने अपना आपा खोया
दूसरी पारी में चेपक की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे एन जगदीशन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाएं। जगदीशन अच्छे फॉर्म में लग रहे थे लेकिन तभी चौथे ओवर की चौथी गेंद डाल रहे किंग्स के बाबा अपराजित ने बड़ी चालाकी से जगदीशन के क्रीज से बाहर निकलते ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांकड़ रन आउट कर दिया।
अंपायर ने भी जगदीशन को आउट देने में कोई देरी नहीं की क्योंकि अप्रैल 2022 के बाद से इस तरह रन आउट करने पर हरी झंडी मिली हुई है। इस तरह आउट दिए जाने के बाद जगदीशन ने आपा खो दिया और वापस जाते वक्त गेंदबाज बाबा अपराजित को 2 बार मिडल फिंगर दिखाई, एक बार ग्लव्स पहने हुए और दूसरी बार ग्लव्स उतार कर।
यहाँ देखें वीडियो:
🤐🤐🤐🤐 @Jagadeesan_200 @aparajithbaba senior players of tn🤐🤐🤐 pic.twitter.com/C9orMqRPL3
— Jayaselvaa ᅠ (@jayaselvaa1) June 23, 2022
अब यह देखना होगा की चेन्नई के इस खिलाड़ी के ऐसे रवैये पर क्या कंपनी कोई कड़ी कार्यवाही करती है या नहीं। मैच की बात करे तो दोनों टीमों ने 184 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया, जिसका अंत सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में पहले गिल्लीज ने बल्लेबाजी की और जगदीशन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को 9 रनों तक पहुंचाया। हालांकि, किंग्स के लिए यह लक्ष्य बहुत ही आसान साबित हुआ और उन्होंने एक रॉयल अंदाज में जीत हासिल की।