तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस को 6 विकेट से हराया। वहीं दिन के दूसरे यानी 15वें मैच में लाइका कोवई किंग्स ने रूबी त्रिची वारियर्स को 5 विकेट से मात दी। अंकतालिका में नेल्लई रॉयल किंग्स पहले स्थान पर काबिज है, जबकि लाइका कोवई किंग्स तीसरे स्थान पर है।
पहला मैच रिपोर्ट-
नेल्लई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। तिरुप्पुर तमिझांस को शुरुआती झटके लगे। किंग्स के गेंदबाज ईश्वरन ने लगातार तीन विकेट चटकाए। हालांकि मान बाफना ने 37 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से तिरुप्पुर तमिझांस निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन बनाने में कामयाब हुई।
जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स को भी 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। हालांकि इसके बाद लक्ष्मेशा और बाबा अपराजिता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किंग्स के जीत की नींव रखी। बाबा अपराजिता ने 46 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं लक्ष्मेशा ने 28 रनों की पारी खेली। किंग्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरा मैच रिपोर्ट-
लाइका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर रूबी त्रिची वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुरली विजय और संतोष शिव को छोड़क उनका कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू नहीं सका। पूरी टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुरली विजय ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि संतोष शिव ने 28 रनों की पारी खेली।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइका कोवई किंग्स ने 5 विकेट खोकर 17 ओवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली। कप्तान शाहरुख खान 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं सलामी बल्लेबाज गंगा श्रीधर राजू ने 27 जबकि साई सुदर्शन ने 27 रन बनाए। सुरेश कुमार ने 15 और शीजित चंद्रन ने 17 रनों का योगदान दिया। रूबी वारियर्स की ओर से राहिल शाह को छोड़कर सभी गेंदबाजों को विकेट मिला।