in

TNPL 2023: 12 जून से शुरू हो रहा तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 7वां सीजन, जानें शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य डिटेल्स

इस सीजन कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 28 लीग चरण के मुकाबले और फाइनल सहित 4 नॉकआउट के मुकाबले होंगे।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के सातवें संस्करण को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है। लीग का 7वां सीजन 12 जून से शुरू हो रहा है। और सीजन का पहला मैच कोयंबटूर में लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियल लीग के इस सीजन के लिए 23 और 24 फरवरी को नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें 8 टीमों ने अपने-अपने दल को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को चुना। इसमें साई सुदर्शन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जो 21.60 लाख रुपये में बिके।

गौरतलब है कि साई सुदर्शन ने आईपीएल के 16वें सीीजन में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इससे पहले टीएनपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रद्द हो गया था, जिस कारण से लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज दोनों को चैंपियन घोषित किया गया था।

बता दें कि इस सीजन कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 28 लीग चरण के मुकाबले और 4 फाइनल सहित नॉकआउट के मुकाबले होंगे। TNPL के शुरुआती मुकाबले कोयम्बटूर में होने के बाद डिंडीगुल, सलेम और तिरुनेलवेली में खेले जाएंगे।

सलेम में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर-2 और फाइनल तिरुनेलवेली में आयोजित होगा। इसके अलावा TNPL के इस सीजन में DRS भी लागू किया जाएगा।

यहां देख सकेंगे TNPL का सातवां सीजन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा फैनकोड एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

 

Match No.Match DetailsDate And TimeVenue
1.
लाइका कोवई किंग्स बनाम इड्रीम तिरुपुर तमिझंस
12-06-2023, शाम 7 बजे IST
कोयंबटूर
2.
सेलम स्पार्टन्स बनाम चेपक सुपर गिल्लीज
13-06-2023, शाम 7 बजे IST
कोयंबटूर
3.
सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
14-06-2023, दोपहर 3 बजे IST
कोयंबटूर
4.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम Ba11sy त्रिची
14-06-2023, शाम 7 बजे IST
कोयंबटूर
5.
चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आइड्रीम तिरुपुर तमिझंस
15-06-2023, शाम 7 बजे IST
कोयंबटूर
6.
लाइका कोवई किंग्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
16-06-2023, शाम 7 बजे IST
कोयंबटूर
7.
सेलम स्पार्टन्स बनाम Ba11sy त्रिची
18-06-2023, दोपहर 3 बजे ISTडिंडीगुल
8.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स
18-06-2023, शाम 7 बजे ISTडिंडीगुल
9.
लाइका कोवई किंग्स बनाम चेपक सुपर गिल्लीज
19-06-2023, शाम 7 बजे ISTडिंडीगुल
10.
नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम इड्रीम तिरुपुर तमिझंस
20-06-2023, शाम 7 बजे ISTडिंडीगुल
11.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज
21-06-2023, दोपहर 3 बजे ISTडिंडीगुल
12.
Ba11sy त्रिची बनाम लाइका कोवई किंग्स
21-06-2023, शाम 7 बजे ISTडिंडीगुल
13.
नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम सेलम स्पार्टन्स
22-06-2023, शाम 7 बजे ISTडिंडीगुल
14.
नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपक सुपर गिल्लीज
24-06-2023, दोपहर 3 बजे IST

सेलम

15.
सेलम स्पार्टन्स बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स
24-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
16.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम लाइका कोवई किंग्स
25-06-2023, दोपहर 3 बजे ISTसेलम
17.
इड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस बनाम Ba11sy त्रिची
25-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
18.
चेपक सुपर गिल्लीज बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स
26-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
19.
सेलम स्पार्टन्स बनाम लाइका कोवई किंग्स
27-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
20.
आइड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स
28-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
21.
सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम Ba11sy त्रिची
29-06-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
22.
इड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस बनाम सेलम स्पार्टन्स
01-07-2023, दोपहर 3 बजे ISTतिरुनेलवेली
23.
नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रेगन
01-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
24.
सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम लाइका कोवई किंग्स
02-07-2023, दोपहर 3 बजे ISTतिरुनेलवेली
25.
Ba11sy त्रिची बनाम चेपॉक सुपर गिलीज़
02-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
26.
डिंडीगुल ड्रेगन बनाम सेलम स्पार्टन्स
03-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
27.
सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम इड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस
04-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
28.
Ba11sy त्रिची बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
05-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
29.क्वालीफायर- 107-07-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
30.एलिमिनेटर08-07-2023, शाम 7 बजे ISTसेलम
31.क्वालीफायर- 210-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली
32.फाइनल12-07-2023, शाम 7 बजे ISTतिरुनेलवेली

 

Virat Kohli and Ricky Ponting (Image Source: Twitter)

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली से डरे रिकी पोंटिंग!, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बोला बच के…

Virat Kohli

WTC FINAL में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन!