Advertisment

TNPL 2023 में गजब ड्रामा, आर अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले के बावजूद ले लिया रिव्यू, वीडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड से लौटे भारतीय स्पिनर और दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन फिलहाल टीएनपीएल में डींडीगुल ड्रैगंस की और से खेल रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
R Ashwin

R Ashwin

हाल ही में शुरू हुए टीएनपीएल के सातवें सीजन का चौथा मुकाबला कल यानी 14 जून को कोयंबतूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में त्रिची और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में ड्रैगंस ने वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के चलते 31 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीजन की शुरुआत की।

Advertisment

मुकाबले में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने थर्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज देते हुए बल्लेबाज के रिव्यू पर भी रिव्यू ले लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज अश्विन ने रिव्यू पर लिया रिव्यू

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय स्कॉड का हिस्सा रहे अश्विन को अहम टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते भारतीय टीम के अंतरराष्ठ्रीय खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ गया है।

Advertisment

इंग्लैंड से लौटे भारतीय स्पिनर और दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन फिलहाल टीएनपीएल में डींडीगुल ड्रैगंस की और से खेल रहे हैं। 14 जून को लीग के चौथे मुकाबले के दौरान अश्विन ने रिव्यू पर रिव्यू लेकर सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल करने वाले अश्विन ने मुकाबले के 13वें ओवर में त्रिची के बल्लेबाज आर राजकुमार के विकेट के पीछे कैच ऑउट के लिए जोरदार अपील की। अश्विन को मैदान पर मौजूद अंपायर का साथ मिला बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया।

हालांकि, बल्लेबाज ने फिल्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया। कई बार रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को फैसला बदलने को कहा। लेकिन इस बीच आर अश्विन थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज दिखे और उन्होंने कप्तान की मदद से थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया।

Advertisment

मगर थर्ड अंपायर ओर रिप्ले देखने के बाद भी अपने पहले वाले फैसले पर कायम रहा। यह पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने थर्ड अंपायर के फैसले को भी चुनौती दी हो। हालांकि फैसला अश्विन के पक्ष में नहीं गया, पर इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

T20-2023 Cricket News India General News Chennai Ravichandran Ashwin TNPL Tamil Nadu Premier League 2023