Advertisment

TNPL 2023: एम अश्विन ने पकड़ा दुनिया का सबसे मुश्किल कैच, रातों-रात बन गए स्टार

TNPL 2023 का 8 वां मैच रवि अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस और मदुरै पैंथर्स के बीच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Tamil Nadu Premier League 2023

TNPL 2023: 18 जून को TNPL आठवां मुकाबला रवि अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस और मदुरै पैंथर्स के बीच एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में खेला गया। रवि अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मदुरै पैंथर्स ने बेहद खराब शुरुआत के बावजूद कप्तान सी हरि निशांत के कप्तानी पारी की मदद से 123 रनों का लक्ष्य डिंडीगुल के सामने रखा, जिसे डिंडीगुल ने 15वें ओवर में ही हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisment

बाबा इन्द्रजीत की तूफानी पारी ने डिंडीगुल को दिलाई जीत

भारतीय स्पिनर रवि अश्विन की अगुवाई वाली डिंडीगुल ड्रैगंस ने TNPL के सातवें सीजन में दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। रवि अश्विन ने टॉस जीतकर मदुरै पैंथर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डिंडीगुल ड्रैगंस के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए  6 रनों के स्कोर पर मदुरै पैंथर्स को ओस कार्तिक के रूप में पहला झटका दिया।

हालांकि इसके बाद कप्तान सी हरि निशांत और जगदीशन कौशिक ने अर्धशतकीय साझेदारी कर, मदुरै पैंथर्स की लड़खड़ाती पारी को संभाला। मगर इन दोनों बल्लेबाजों के क्रमश: 24 और 45 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया। डिंडीगुल ड्रैगंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पैंथर्स को 123 रनों के स्कोर पर समेट दिया। ड्रैगंस के लिए पी सरवना कुमार और सुबोथ भाटी ने 3-3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगंस ने दो शुरुआती झटके लगने के बावजूद बाबा इंद्रजीत की नाबाद 48 गेंदों पर 78 रनों की पारी की मदद से 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही जीत दर्ज कर ली।

Advertisment

TNPL 2023 : एम अश्विन का जबरदस्त कैच

मुकाबले में रवि अश्विन के अलावा विरोधी टीम मदुरै पैंथर्स के एम अश्विन भी जबरदस्त फील्डिंग के लिए चर्चा में रहे। दरअसल डिंडीगुल ड्रैगंस की पारी के चौथे ओवर के दौरान पैंथर्स के गेंदबाज गुरजपनीत सिंह गेंद फेंक रहे थे। इस ओवर से पहले दो झटके खा चुकी ड्रैगंस के बल्लेबाज एस अरुण ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बल्ला जोर से घुमाया। एक बार लगा गेंद नो-मैंस लैंड में गिरेगी लेकिन एम अश्विन ने जबरदस्त दौड़ लगाकर हैरतअंगेज तरीके से कैच लपक लिया। इस कैच की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

देखें वीडियो

Advertisment

 

 

T20-2023 Cricket News India Ravichandran Ashwin Varun Chakraborty Tamil Nadu Premier League 2023