TNPL 2023: 13 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का दूसरा मुकाबला कोयबंतूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में नारायण जगदीशन की कप्तानी वाली चेपॉक सुपर गिल्लीज और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। प्रदोश रंजन पॉल की 88 रनों की शानदार पारी के चलते चेपॉक सुपर गिल्लीज ने निर्धारित ओवरों में 218 रनों का लक्ष्य सलेम स्पार्टन्स के सामने रखा। जिसके जवाब में सलेम स्पार्टन्स निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 165 रन ही बना सकी और उसे 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
TNPL 2023: प्रदोश रंजन ने की शानदार बल्लेबाजी
12 जून से शुरु हुए टीएनपीएल (TNPL 2023) का दूसरा मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। चेपॉक के कप्तान नारायण जगदीशन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जगदीशन के फैसले का चेपॉक के सलामी बल्लेबाज प्रदोश रंजन पॉल ने सही साबित किया। उन्होंने 55 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली।
जगदीशन ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 35 रन बनाए, जिनमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा बाबा अपराजित 29 रन और संजय यादव ने 12 गेंदों में 258 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाकर टीम को 217 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। सलेम स्पार्टन्स के ज्यादातर गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, लेकिन सन्नी संधू ने किफायती ओवर करते हुए 2 सफलताएं हासिल कीं।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेम स्पार्टन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अमित सात्विक का अहम विकेट गंवा दिया। हालांकि ,इसके बाद बल्लेबाजों के बीच छोटी-छोटी कई साझेदारियां हुई, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत नहीं दिला सका।
सलेम स्पार्टन्स के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुहम्मद अदनान खान ने तूफानी पारी खेलते हुए 313 की शानदार स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर नाबाद 47 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे। बता दें कि अदनान ने 19वें ओवर में 4 छक्के जड़कर 28 रन बनाए थे।