TNPL 2023: 25 जून को टीएनपीएल 2023 में डबल हेडर मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला सेलम क्रिकेट ग्राउंड में लायका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने 59 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला एनएस चतुर्वेद की कप्तानी वाली तिरूप्पुर तमिझंस और त्रिची के बीच खेला गया। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में तिरूप्पुर तमिझंस ने त्रिची को पी भुवनेश्वरण की शानदार गेंदबाजी के दम पर 46 रनों से शिकस्त दी।
TNPL 2023: साई सुदर्शन की एक और शानदार पारी ने लाईका को दिलाई बड़ी जीत
आईपीएल के 16वें सीजन से ही शानदार फॉर्म में नजर आए गुजरात के मध्यक्रम बल्लेबाज साई सुदर्शन का जादू टीएनपीएल में भी जारी है। पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार पारियां खेल टीम को जीत दिलाने वाले साई ने एक बार फिर वहीं कारनामा दोहराया।
टीएनपीएल का 16वां मुकाबला लायका किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। ड्रैगन्स के कप्तान रवि अश्विन ने टॉस जीतकर लायका किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साई सुदर्शन की 41 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी की बदौलत लायका ने निर्धारित ओवरों में ड्रैगन्स को 207 रनों का लक्ष्य दिया।
लायका के कृष्णप्पा गौतम और मारई कनन की शानदार गेंदबाजी के सामने ड्रैगन्स के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया। शिवम सिंह के 42 गेंदों में 61 रनों की पारी के बावजूद ड्रैगन्स की पूरी टीम 147 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस जीत के साथ लायका किंग्स ने 8 अंको के साथ अपना पहला स्थान और मजबूत कर लिया।
पी भुवनेश्वरण की घातक गेंदबाजी ने दिलाई तिरूप्पुर तमिझंस को जीत
टीएनपीएल का दूसरा मुकाबला तिरूप्पुर और त्रिची के बीच खेला गया। त्रिची के कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बल्लेबाजी करने आए तिरूप्पुर के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर फैसले को गलत साबित कर दिया। हालांकि त्रिची को पहली सफलता 17 रनों के स्कोर पर तुषार रहेजा के रूप में मिली लेकिन उसके बाद एस राधाकृष्णन और साई किशोर के बीच हुए शतकीय साझेदारी ने तिरुप्पुर को निर्धारित ओवरों में 201 रनों का स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिची पी भुवनेश्वरण की घातक गेंदबाजी के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी ओर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। त्रिची के लिए डैरिल फेरारियोऔर जफर जमाल ने क्रमशः 4230 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। त्रिची की यह चार मुकाबलों में चौथी हार है।