भारत और श्रीलंका के बीच आज मुंबई में 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस साल की शुरुआत में दोनों टीमों के लिए यह पहला द्विपक्षीय सीरीज है। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा की जगह इस बार टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांडया को दी गई है। वहीं, रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 मैच के लिए आराम दिया गया है। सभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे।
इसी बीच भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।
चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह सितंबर साल 2022 से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे, और पीठ की चोट के कारण वह 20-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। बुमराह को अब NCA द्वारा फिट घोषित किया गया है और वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।
यहाँ देखें ट्वीट
NEWS - The All-India Senior Selection Committee has included pacer Jasprit Bumrah in India’s ODI squad for the upcoming Mastercard 3-match ODI series against Sri Lanka.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
More details here - https://t.co/hIoAKbDnLA #INDvSL #TeamIndia
श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:
पहला T20 मुकाबला, 3 जनवरी 2023, मंगलवार, मुंबई शाम 7:00 बजे
दूसरा T20 मुकाबला, 5 जनवरी 2023, गुरुवार पुणे शाम 7:00 बजे
तीसरा T20 मुकाबला, 7 जनवरी 2023, शनिवार राजकोट शाम 7:00 बजे
पहला वनडे मैच, 10 जनवरी 2023, मंगलवार गुवाहाटी दोपहर 2:00 बजे
दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी 2023, गुरुवार कोलकाता दोपहर 2:00 बजे
तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी 2023, रविवार तिरुवंतपुरम दोपहर 2:00 बजे
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।