/sky247-hindi/media/post_banners/VdISTTxDNOGedP1hmrg8.png)
Jemimah Rodrigues (Image Source: Twitter)
महिला टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण 4 मार्च से शुरू होने वाला है। लीग का पहला मैच मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में पांचों फ्रेंजाइजी (गुजरात, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और यूपी) ने क्वालिटी प्लेयर्स को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।
कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वे महिला टी-20 लीग में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर चर्चा करेंगे, जिन पर टूर्नामेंट में नजर रहेगी।
1. जेमिमा रोड्रिग्ज
Jemimah Rodrigues (Image Source: Twitter)भारत के लिए नंबर-3 पर खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज ने हाल ही में समाप्त हुए महिला 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। इसके अलावा वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक थी। सेमीफाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया से मैच लगभग दूर ले गई थी, लेकिन आउट हो गई। महिला टी-20 लीग में वह दिल्ली के लिए खेलेंगी और फैन्स उन्हें उसी तरह से खेलते हुए देखना चाहेंगे।
2. एश्ले गार्डनर
Ashleigh Gardner (Image Credit: Twitter)ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह फिनिशर टूर्नामेंट में गुजरात के लिए खेलेंगी। उन्होंने महिला 20-20 लीग के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। आखिरी ओवरों में वह तेजी से रन बनाती है। फैन्स महिला टी-20 लीग में भी गार्डनर के बल्ले से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो दाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने 73 मैच खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.43 है जो काफी अच्छा है।
3. हरमनप्रीत कौर
Harmanpreet Kaur: (Image Source: Twitter)भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई के लिए खेलेंगी। वह टीम की कमान संभाल सकती हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। 2017 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शतक कौन भूल सकता है? इसके अलावा CWG 2022 फाइनल और 20-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी को नहीं भूलना चाहिए। उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 151 मैच खेले हैं और उनके नाम 3058 रन है।
4. स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana (Image Credit: Twitter)भारत की सलामी बल्लेबाज बैंगलोर के लिए खेलेंगी और वह टीम की कमान भी संभालेंगी। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 116 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 2802 रन हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज द हंड्रेड में साउथर्न ब्रेव के लिए भी खेल चुकी हैं। अब बैंगलोर की टीम चाहेगी कि वह रेड आर्मी के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
5. एलिसा हीली
Alyssa Healy (Image Source: Twitter)ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज यूपी के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। वह ह्वाइट बॉल क्रिकेट में विस्फोटक शुरुआत देने के लिए जानी जाती हैं। 141 मैच में उन्होंने 2489 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.92 का रहा है। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक शतक भी बनाया है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)