Advertisment

"आज शिलाजीत खाकर आया है" मार्नस लाबुशेन के आउट होते ही उमेश यादव पर आई memes की बाढ़

चौथे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने बेतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाले रखा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Umesh Yadav

Umesh Yadav

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से द ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए स्काेर बोर्ड पर 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते दिन का खले खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर 297 रनों की लीड बनाई। मैच के तीसरे दिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने एक-एक और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए।

Advertisment

उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन के पहले सेशन में दिया झटका

मौसम विभाग के मुताबिक ओवल में आज यानी 10 जून को 70 फीसदी बारिश होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले चौथे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी दिखें। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 46वें ओवर में उमेश ने शानदार लेंथ पर बॉल डालकर मार्नस लाबुशेन डिफेंड करने के लिए मजबूर किया, इस बीच गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा हाथों में गई। इसके साथ लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। हालांकि अभी भी मैच  पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत पकड़ है। अगर भारतीय टीम को वापसी करनी हैं, तो गेंदबाजों को इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा। हालांकि लाबुशेन के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

ओवल में बारिश होने की संभावना

Advertisment

भारतीय टीम के लिए चौथे दिन की शुरुआत अच्छी हुई हैं, लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 10 जून को कल के मुकाबले मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। आज ओवल में दोपहर बाद 70 फीसदी बारिश की संभावना है। जिसके चलते कुछ घंटों के लिए मुकाबला रोका जा सकता है। वहीं  गिरते तापमान के साथ ओवल का आसमान 70-75 फीसदी बादलों से ढका रहेगा।

यहां देखिए लाबुशेन के आउट होने पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket Australia India World Test Championship (2021-23) Marnus Labuschagne Twitter Reactions