Today is the birthday of these five Indian players including Ravindra Jadeja and Jasprit Bumrah: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान भारतीय टीम टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के लिए 6 दिसंबर का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज पांच भारतीय क्रिकेटरों का जन्मदिन है. इनमें से तीन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इनमें रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। करुण नायर और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह का भी जन्मदिन है.
1. रवीन्द्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेज आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। जडेजा ने कई बार टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जिताए हैं। रवींद्र जड़ेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के नाम 6 हजार से ज्यादा रन और 546 से ज्यादा विकेट हैं।
2. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. 2023 विश्व कप में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. चोट से उबरने के बाद बुमराह ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में शानदार वापसी की. इस विश्व कप में बुमराह का प्रदर्शन सराहनीय रहा.
3. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। अय्यर बल्लेबाजी में जितने शानदार हैं उतनी ही उनकी फील्डिंग भी कमाल की है. वर्ल्ड कप में भी अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा था. अब श्रेयस अय्यर भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे.
4. करुण नायर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर भी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. करुण नायर के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. हालांकि, करुण नायर को टीम में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं.
5. आरपी सिंह
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आरपी सिंह 2007 वर्ल्ड टी20 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की. आरपी सिंह ने टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है.