Advertisment

विराट से झगड़े को लेकर आज नवीन उल हक ने खोले राज, बताया क्यों मोड़ा था कोहली का हाथ; पढ़ें

आईपीएल 2023 में RCB के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat-Kohli-and-Naveen-Ul-Haq

Virat-Kohli-and-Naveen-Ul-Haq

आईपीएल 2023 में RCB के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। मैच के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। तभी नवीन का विराट से आमना-सामना हो गया। इसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने भी लड़ाई में दखल दिया, जिसके बाद विराट और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई।

विराट कोहली से हैंडशेक पर आज नवीन ने किया खुलासा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी तक नवीन ने असली सच बताया ही नहीं था। उस दिन हुई घटना का सच नवीन ने खुद आज उजागर किया है। हैंडशेक के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, 'मैच के बाद विराट कोहली ने हाथ मिलाते हुए लड़ाई शुरू की। मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की। अंडर-16 क्रिकेट खेलने के बाद से मैदान  पर किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। लेकिन अगर कोई मुझे डांटे तो मैं चुप नहीं रहूंगा। चाहे वह बड़ा हो या छोटा खिलाड़ी। यदि आप मुझे डांटते हैं, तो मैं शांत नहीं रहूंगा।"

"उस दिन मैच के बाद हैंडशेक के लिए सब लोगों की तरह मैंने भी विराट से हाथ मिलाया और आगे बढ़ गया, लेकिन उसने मेरा हाथ नहीं छोड़ा और मुझे गुस्सा आ गया। फिर मैंने अपना हाथ खींच लिया। क्योंकि मैं भी इंसान हूं। मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन उसके बाद इस घटना को कुछ और ही मतलब दे दिया गया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद कई मैचों के दौरान फैंस ने मुझे निशाना बनाया। मुझे 70-80 हजार लोगों को जवाब देना था। लेकिन मैंने मैच पर ध्यान केंद्रित किया।"

एशिया कप 2023 में दोनों खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने होने का फैंस बेहद ही बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। हालांकि, अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना आखिरी मैच जीत जाती तो उनका सामना लखनऊ से एलिमिनेटर में होता, पर ऐसा हो न सका।

लेकिन, नवीन-उल-हक और विराट कोहली के आमने-सामने होने का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। एशिया कप का मैच कुछ महीनों में होगा और दोनों खिलाड़ी जरूर आमने-सामने होंगे। 

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Afghanistan IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore