/sky247-hindi/media/post_banners/Fdax8oMYFcCOnt6T5vMa.png)
Babar Azam (Image Credit: Twitter)
पाकिस्तान टीम को अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस बीच हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के एक सवाल पर कप्तान बाबर आजम तिलमिला गए।
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने गेंद के साथ अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाजी नाकाम रही। हालांकि, सीरीज बराबर करने के लिए उन्होंने संघर्ष किया।
टी-20 में फोकस करने के सवाल पर भड़के बाबर आजम
इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम प्रशंसकों के निशाने पर आ गए। फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई। इस दौरान मैच के बाद के एक रिपोर्टर के सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब दिया।
दरअसल, पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा, 'बाबर ये फैन्स के तरफ से एक सवाल है, उनका कहना था कि बाबर और रिजवान जो हैं, उनको अपना फोकस टी-20 पर करना चाहिए, क्योंकि जैसे वो आउट होते हैं पूरी टीम डाउन हो जाती है।'
इस सवाल पर बाबर आजम बौखला गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?' आगे उन्होंने टी-20 क्रिकेट पर फोकस करने के सवाल पर कहा, 'सर, ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हम'।
पहली पारी में बनाए 75 रन
मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो वह पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 75 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बाबर आजम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।