Advertisment

टॉम लैथम ने सीरीज रद्द करने और पाक अधिकारियों को लेकर दिया बड़ा बयान

टॉम लैथम ने कहा कि फैसले के 24 घंटे बेहद तनावपूर्ण थे, लेकिन एनजेडसी और पाकिस्तान के लिए सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tom Latham

Tom Latham

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज को रद्द कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी खिलाड़ियों में भारी निराशा और गुस्सा है। इस बीच पाकिस्तान दौर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस पूरे मामले खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सीरीज रद्द होने के फैसले के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने हमारी देखभाल की, जिसके लिए वे तारीफ के काबिल है।

Advertisment

पाकिस्तान के लिए फैसला निराशाजनक

न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने जमकर न्यूजीलैंड पर निशाना साधा। हालांकि अब टॉम लैथम ने टीम का फैसला पीसीबी और पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा न्यूजीलैंड के लिए 18 साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करना ऐतिहासिक था। टॉम लैथम ने कहा कि मुझे याद है कि मैच के पहले दिन पाकिस्तान कप्तान के साथ दौरा कर रहा था और वे बहुत उत्साहित व खुश थे।

अधिकारियों व सुरक्षाबलों को धन्यवाद

Advertisment

टॉम लैथम ने आगे बताया कि फैसले के 24 घंटे बेहद तनावपूर्ण थे, लेकिन एनजेडसी और पाकिस्तान के लिए सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण थी। दौरे का हिस्सा होना कुछ खास था, लेकिन चीजें बदल गई। फैसले के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने देखभाल की, इसके लिए हमें निश्चित रूप से उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।

ईसीबी ने भी किया दौरा रद्द

न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद इंग्लैंड भी अक्टूबर में होने वाले दौरे पर नहीं जाएगी। ईसीबी ने 24 से 48 घंटे में फैसला लेने की बात कही थी, जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। बता दें कि इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना था। पुरुष टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना था, जबकि महिला टीम को टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलना था।

Advertisment

वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से हटने के बाद पीसीबी और पाक क्रिकेटरों में गुस्सा है। उनकी तरफ से लगातार दौरा रद्द करने को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan England New Zealand Tom Latham