/sky247-hindi/media/post_banners/qhuR9Hp54LWoEI1cSCJI.png)
Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)
अपने पहले ही सीजन में इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीतकर गुजरात ने नया इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया और 2022 सीजन के ट्रॉफी पर कब्जा किया। 130 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड (8) दोनों जल्दी आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर में राजस्थान को पहली सफलता दिलाई, तो 5वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात को दूसरा झटका दिया। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इसके बाद शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी ने गुजरात को शुरुआती झटकों से उबारा और राजस्थान को जीत से दूर ले गई। राजस्थान को 14वें ओवर में तीसरी सफलता मिली। युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या को जायसवाल के हाथों लपकवाया। वह 30 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गुजरात का कोई और विकेट नहीं गिरा।
गिल-मिलर की जोड़ी गुजरात को लक्ष्य तक पहुंचाया
शुभमन गिल और डेविड मिलर की जोड़ी ने गुजरात को सात विकेट से जीत दिलाई और चैंपियन बनाया। गिल ने 43 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जबकि मिलर 19 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पावरप्ले में 44 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल (22) का विकेट गंवा दिया।
संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 14 रन बनाकर वापस लौट गए। बटलर का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला और उन्होंने आउट होने से पहले 39 रन बनाए। अंत में रियान पराग (15) और ट्रेंट बोल्ट (11) ने उपयोगी पारियां खेलीं। राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी।
मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया। इसके अलावा वह ऑरेंज कैप के विनर रहे, जबकि युजवेंद्र चहल पर्पल कैप विनर घोषित हुए।
यहां देखिए ट्विटर पर शेयर किए गए मीम्स
When you change school but you miss your old friends pic.twitter.com/tdMDkJ3l74
— Sagar (@sagarcasm) May 29, 2022
The only aggresive man in this match pic.twitter.com/0l80ksGDhP
— Sagar (@sagarcasm) May 29, 2022
That's how Riyan Parag did calculation just Night Before Finals...#TATAIPL#GTvRRhttps://t.co/N9HXMDJ007pic.twitter.com/Arhee1qJUg
— Nilesh G (@oye_nilesh) May 29, 2022
Congratulations #gujrattitans 😂🤝#GTvsRRpic.twitter.com/Zg8I4zTaHi
— Adi 🦒🎼 (@_not_adi_) May 29, 2022
every gujarati today: #GTvsRR 😋✨ pic.twitter.com/hoWevFh3aY
— Jia (@blessedmessxoxo) May 29, 2022
It's BJP vs congress tonight.#GTvsRR#IPLFinalhttps://t.co/2hD893OkbZ
— Ash😵💫 (@daal_chawal069) May 29, 2022
Well... This IPL Season:#RRvsGT#GTvsRR#RRvGT#GTvRRpic.twitter.com/R4zTAGK4Fb
— Asli Imran Khan (@aslimrankhan) May 29, 2022
Gujarat Titans to Rajasthan Royals this season#GTvRRpic.twitter.com/KnxqABt3HX
— अजमेरी (@ajmeripoet) May 29, 2022
Hardik to RR tonight 😄 #GTvRR#IPLFinalspic.twitter.com/nxiQSZpnHO
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 29, 2022
Aamir Khan's entire vocabulary in commentary box. #IPLFinalpic.twitter.com/At7K3Wel0F
— Sagar (@sagarcasm) May 29, 2022