Advertisment

Indian T20 League 2022: ये रहे लखनऊ बनाम राजस्थान मैच से टाप-10 मीम्स

इंडियन टी-20 लीग 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ पर तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuzvendra Chahal and Riyan Parag (Source: BCCI/IPL)

Yuzvendra Chahal and Riyan Parag (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ पर तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस तरह संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। पहली पारी के दौरान लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के शीर्ष क्रम को रोकने का काम किया।

Advertisment

हालांकि शिमरोन हेटमायर ने पूरी तरह से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। इसका परिणाम ये हुआ कि राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। हेटमायर ने 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जबकि अश्विन ने 28 रन बनाए।

ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से बरपाया कहर

इसके जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को गंवा दिया। ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से कहर बरपाया और पहले ही ओवर में केएल राहुल व कृष्णप्पा गौतम को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी राजस्थान के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

Advertisment

हालांकि एक छोर से क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभाले रखा, लेकिन 32 गेंदों में 39 रन बनाकर वे भी आउट हो गए। लखनऊ की बल्लेबाजी रणनीति चौंकाने वाली थी, क्योंकि उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल किया। अपने ऑलराउंडरों को शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने का उनका फैसला उल्टा पड़ गया।

मार्कस स्टोइनिस ने अंत तक प्रयास किया, लेकिन वह लखनऊ को जीत दिलाने में नाकाम रहे। उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। लखनऊ लक्ष्य से सिर्फ तीन रन दूर रह गया। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 41 रन देकर चार विकेट लिए।

लखनऊ की इस हार के बाद प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स पोस्ट किए। उनमें से कुछ टॉप मीम्स यहां देखिए।

Advertisment

 

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Rajasthan Twitter Reactions