'ये कप हमारे औकात से बाहर है', बैंगलोर के फैन्स ने हार के बाद कुछ इस तरह दी प्रतिक्रियाएं

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में राजस्थान ने बैंगलोर को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rajasthan: (Image Source: BCCI/IPL)

Rajasthan: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर-2 में राजस्थान ने बैंगलोर को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में सीजन का अपना चौथा शतक जड़ा। बटलर की पारी के सामने 158 रनों का लक्ष्य छोटा साबित हुआ। इससे पहले संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

राजस्थान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके सामने बैंगलोर बोर्ड पर केवल 157 रन ही खड़ा कर सकी। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कोहली का विकेट लेकर बैंगलोर को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद स्लॉग ओवरों में कृष्णा ने दिनेश कार्तिक और हसरंगा के महत्वपूर्ण विकेट लिए।

रजत पाटीदार ने खेली की अहम पारी

बैंगलोर का पहला विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और फाफ डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हालांकि, बैंगलोर के कप्तान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अंत में 11वें ओवर में मैककॉय की गेंद पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी शुरुआत की , लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह बोल्ट की गेंद पर 14वें ओवर में 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

टीम के बड़ा स्कोर बनाने की संभावना थी, लेकिन 16वें ओवर में रजत पाटीदार 42 गेंदों में 58 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। उनके आउट होने के बाद बैंगलोर की रन गति स्लो हो गई। वह 20 ओवर में 157 रन बना सकी। मैककॉय ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।

बटलर ने जड़ा चौथा शतक

टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदो में 21 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 5 ओवर में 60 रन तक पहुंचाया। हालांकि, जायसवाल के आउट होने के बाद बटलर ने एक बार फिर आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 106 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने संजू सैमसन के साथ 50 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

Advertisment

सैमसन (23) और देवदत्त पडिक्कल (9) जीत करीब पहुंचकर आउट हो गए, लेकिन बटलर अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां देखिए ट्विटर पर शेयर किए गए मीम्स

 

 

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Bangalore Jos Buttler Twitter Reactions Rajasthan Faf du Plessis Sanju Samson