Advertisment

Best memes from IND vs ENG Day 1: यशस्वी जयसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुलाई, जडा़ दूसरा टेस्ट सैकड़ा

Check out Top 10 Memes IND VS ENG 2nd TEST: Yashasvi Jaiswal defeated the English bowlers, scored a second test century.

author-image
Joseph T J
New Update
Yashasvi Jaiswal

IND VS ENG 2nd TEST

IND VS ENG 2nd TEST : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच से पहले सलामी बल्लेबाज और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल ने पारी शतकीय पारी खेलकर पारी संभाली। हालांकि यशस्वी जयसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर नहीं ठहर सके। 

Advertisment

यशस्वी जयसवाल ने जड़ा शानदार शतक -

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखी। यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। जयसवाल ने 151 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया। गौरतलब है कि इससे पहले यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह भविष्य के महान बल्लेबाज हैं। दिन का खेल खत्म होने तक जयसवाल ने 253 गेंदों पर 179 रन बना लिए। इस पारी में जयसवाल ने 17 चौके और 5 छक्के जड़े। यशस्वी की शानदार पारी की बदौलत भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट  के नुकसान पर 336 रन बना लिए है। क्रिज पर उनका साथ उनका साथ आर. अश्विन 5 रन बनाकर निभा रहे है। 

यशस्वी की पारी के बाद फैंस के रिएक्शन -

Advertisment

 

Advertisment

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

IND VS ENG 2nd TEST Yashasvi Jaiswal