Advertisment

'लड़की का चक्कर है बाबू भईया' शुभमन गिल के दोहरे शतक पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे यह टॉप 10 मीम्स

शुभमन गिल (208) के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों...

author-image
Manoj Kumar
New Update
शुभमन गिल Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बना दिए हैं। टीम इंडिया को इतने बड़े स्कोर तक ले जानें का श्रेय टीम के युवा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को जाता है। शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेलते हुए अपने करियर का दोहरा शतक जड़ा और पूरी दुनिया को बता दिया कि क्रिकेट के जंगल में एक नया शेर आया है।

Advertisment

शुभमन गिल ने बनाया करियर का पहला दोहरा शतक

श्रीलंका श्रृंखला से पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में इशान किशन से आगे खेलेंगे। फैंस को यह बात ठीक नहीं लगी क्योंकि इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था बावजूद इसके उन्हें मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने को रखा गया। लेकिन फैंस शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखने के लिए  भी बहुत उत्सुक थे। 

शुभमन गिल ने सबको अपने बल्लेबाजी से अपना दीवाना भी बनाया और करियर का दोहरा शतक भी जड़ा। गिल पारी की शुरुआत से लेकर आखिरी ओवर के दूसरे गेंद तक क्रीज पर खड़े रहें। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 60 रनों की, सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 65 और हार्दिक पांडया के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी बनाई।

Advertisment

गिल ने 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ा। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 149 गेंदों में 9 छक्कों और 19 चौकों के मदद से 208 रनों के पारी खेली।

गिल के इस दोहरे शतक पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य

भारत को रोहित और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसी स्कोर पर ब्लेयर टिकनर ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली (08) और ईशान किशन (05) कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।

फॉर्म में रहे दो बल्लेबाजों के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पांड्या (28) ने गिल का अच्छा साथ दिया और टीम का स्कोर 249 तक ले गए। 292 के कुल स्कोर पर शिपले ने वाशिंगटन सुंदर को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। 302 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर रन आउट हो गए।

मैच के 48वें मिनट में लॉकी फर्ग्युसन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। गिल 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर शिपले की गेंद पर आउट हुए। कुलदीप यादव 5 और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने 2-2 विकेट लिया। लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया।

शुभमन गिल (208) के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा है।

Cricket News India General News New Zealand India vs New Zealand 2023 Shubman Gill IND vs NZ