IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है और सभी टीमें टेबल टॉप कर प्लेऑफ में पहुँचने के लिए एक एड़ी से छोटी तक का जोर लगा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और हर बार के तरह इस साल भी फैंस काफी मजेदार मुकाबले देख रहे हैं।
IPL में बल्लेबाज फैन्स और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले कुछ संस्करणों में शानदार फील्डिंग प्रयास देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम IPL इतिहास के ऐसे ही तीन अद्भुत कैच की बात करेंगे।
3. बैंगलोर के खिलाफ क्रिस लिन का कैच
RCB vs KKR का मुकाबला काफी रोमांचक दौर में था, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए तीन गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। उस समय एबी डिविलियर्स क्रीज पर थे और उन्होंने विनय कुमार की गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर हवाई शॉट लगाया। लेकिन बाउंड्री पर मौजूद क्रिस लिन ने गेंद को छलांग लगाते हुए पकड़ लिया।
इस दौरान वह बाउंड्री की रस्सी से बचने के लिए क्रिस लिन नीचे गिरे और एक हाथ से खुद को बचाया। इस तरह उन्होंने शानदार तरीके से गेंद को लपक लिया। यह IPL में अब तक बेस्ट कैचों में से एक है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
2. SRH के खिलाफ एबी डिविलियर्स का अविश्वसनीय कैच
निश्चित रूप से एबी डिविलियर्स बेस्ट फील्डरों में से एक हैं। उन्होंने IPL में लगातार अपनी फील्डिंग से काफी प्रभावित किया है। साल 2018 में SRH vs RCB मैच में उन्होंने एक हैरतअंगेज पकड़ा था। एलेक्स हेल्स ने मोईअ अली की शॉर्ट गेंद पर डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया, लेकिन डिविलियर्स ने हवा में छलांग लगाते हुए दाएं हाथ से शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर सभी की मुंह खुले के खुले रह गए।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
1. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कायरन पोलार्ड का शानदार कैच
कायरन पोलार्ड यू तो अपनी बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन साल 2014 में मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में उन्होंने केविन कूपर को आउट करने के लिए एक बेहतरीन कैच लपका था। सभी मान बैठे थे कि यह सिक्स हो जाएगा, लेकिन पोलार्ड ने बाउंड्री के लगभग अंदर से गेंद को वापस खींच लिया और ऊपर की ओर फेंक दिया। इस दौरान वह गिर गए फिर भी वापस उठते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले उसे पकड़ लिया। यह IPL के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैच है।
One of the Best Catch of IPL history by Kieron Pollard.#MITheEmperorOfIPL #MumbaiIndians @mipaltan pic.twitter.com/8NLTliirWx
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) September 12, 2020