Top 3 Lowest Score in T20 History: टी-20 फॉर्मेट का क्रेज दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि 20 ओवर वाले इस गेंद में भरपूर रोमांच होता है वहीं इसे खत्म होने में ज्यादा देरी नहीं लगती। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वनडे और टेस्ट वर्ल्ड कप जहां 4 साल में होते हैं, इस फॉर्मेट को हर दो साल पर खेला जाता है।
इस लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले रहे हैं, जैसे की बेन स्टोक्स। कुछ क्रिकेटरों का यह भी मानना है कि टी-20 फॉर्मेट के कारण वनडे क्रिकेट का नामों निशान मिट जाएगा। कई ग्लोबल फ्रेंचाईजी भी इस फॉर्मेट को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं और उसी का नतीजा है की दुनियाभर में इस फॉर्मेट को लेकर कई घरेलू लीग आयोजित किए जा रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं इस लीग में कुछ ऐसे शर्मनाक रिकार्ड बने हैं जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी या टीम तोड़ना चाहेंगे।
Top 3 Lowest Score in T20 History- आइए जानें टी-20 इतिहास के टॉप 3 सबसे कम स्कोर
3. लेसोथो (Lesotho) बनाम युगांडा (Uganda), 26 रन (2021)
Top 3 Lowest Score in T20 History: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर लेसोथो के द्वारा बनाया गया था। यह अंतरराष्ट्रीय मेन्स 20-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप A का मैच था। इस मैच में लेसोथो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनको क्या ही पता था कि वह क्रिकेट के इतिहास का एक शर्मनाक रिकार्ड बना देंगे।
पारी की शुरुआत करने उतरी लेसोथो की टीम 12.4 ओवर में ही 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ कप्तान समीर पटेल ने सबसे ज्यादा ज्यादा रन बनाए वो भी मात्र 10 रन। युगांडा के दिनेश नाकरानी ने लेसोथो की ऐसी बुरी हालत की। दिनेश नाकरानी ने अपने 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं, युगांडा ने अपनी पारी में मात्र 3.4 ओवर में ही 27 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया था।