Advertisment

Top 3 Lowest Score in T20 History - टी-20 इतिहास के टॉप 3 शर्मनाक स्कोर

Top 3 Lowest Score in T20 History: टी-20 लीग में कुछ ऐसे शर्मनाक रिकार्ड (Record) बने हैं जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी या टीम तोड़ना चाहेंगे। टी-20 इतिहास के टॉप 3 सबसे शर्मनाक स्कोर (Score).

author-image
Manoj Kumar
New Update
Top 3 Lowest Score in T20 History

Top 3 Lowest Score in T20 History

Top 3 Lowest Score in T20 History: टी-20 फॉर्मेट का क्रेज दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि 20 ओवर वाले इस गेंद में भरपूर रोमांच होता है वहीं इसे खत्म होने में ज्यादा देरी नहीं लगती। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वनडे और टेस्ट वर्ल्ड कप जहां 4 साल में होते हैं, इस फॉर्मेट को हर दो साल पर खेला जाता है।

Advertisment

इस लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले रहे हैं, जैसे की बेन स्टोक्स। कुछ क्रिकेटरों का यह भी मानना है कि टी-20 फॉर्मेट के कारण वनडे क्रिकेट का नामों निशान मिट जाएगा। कई ग्लोबल फ्रेंचाईजी भी इस फॉर्मेट को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं और उसी का नतीजा है की दुनियाभर में इस फॉर्मेट को लेकर कई घरेलू लीग आयोजित किए जा रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं इस लीग में कुछ ऐसे शर्मनाक रिकार्ड बने हैं जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी या टीम तोड़ना चाहेंगे।

Top 3 Lowest Score in T20 History- आइए जानें टी-20 इतिहास के टॉप 3 सबसे कम स्कोर

Advertisment

3. लेसोथो (Lesotho) बनाम युगांडा (Uganda), 26 रन (2021)

Top 3 Lowest Score in T20 History: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर लेसोथो के द्वारा बनाया गया था। यह अंतरराष्ट्रीय मेन्स 20-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप A का मैच था। इस मैच में लेसोथो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनको क्या ही पता था कि वह क्रिकेट के इतिहास का एक शर्मनाक रिकार्ड बना देंगे।

पारी की शुरुआत करने उतरी लेसोथो की टीम 12.4 ओवर में ही 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ कप्तान समीर पटेल ने सबसे ज्यादा ज्यादा रन बनाए वो भी मात्र 10 रन। युगांडा के दिनेश नाकरानी ने लेसोथो की ऐसी बुरी हालत की। दिनेश नाकरानी ने अपने 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं, युगांडा ने अपनी पारी में मात्र 3.4 ओवर में ही 27 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया था।

Advertisment

2. तुर्की (Turkey) बनाम चेक रिपब्लिक (Czech Republic), 21 रन (2019)

Top 3 Lowest Score in T20 History: तुर्की का 21 रनों पर ऑल-आउट होने का स्कोर टी-20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे कम है। उन्होंने एक दिन पहले लक्समबर्ग के खिलाफ अपने बनाए 28 रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए यह नया शर्मनाक रिकार्ड बनाया। 

तुर्की और चेक रिपब्लिक के बीच खेला गया यह मैच कॉन्टीनेंटल कप का था। चेक रिपब्लिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुर्की के साथ कुछ ऐसा हुआ जो शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। टीम 8.3 ओवर में ही 21 रन पर ढेर हो गई। यह टी-20 के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा है।

1. सिडनी थंडर (Sydney Thunder) बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers), 15 रन (2022)

Top 3 Lowest Score in T20 History: 13 दिसंबर 2022 को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई। 16 दिसंबर को सिडनी थंडर और  एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। लेकिन इस मैच का अंत कुछ इस तरह से हुआ की पूरी दुनिया चौंक गई। दरअसल, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए।

सिडनी थंडर्स के लिए फजलहक फारूकी ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा इस मैच में गुरिंदर संधू, डेनियल सैम्स और ब्रेंडन डोगेट ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सिडनी थंडर्स के लिए एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलक्स ओपनिंग करने उतरे। लेकिन फैंस तब हैरान रह गए जब वे 5.5 ओवर में महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेंडन डॉगगेट दो गेंदों पर सिर्फ चार रन बनाकर सिडनी थंडर के लिए सर्वोच्च स्कोरर थे।

यह बीबीएल में और इस फॉर्मेट के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर था। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस मैच को 124 रनों के अंतर से जीता। हेनरी थॉर्नटन शो के स्टार थे क्योंकि उन्होंने 2.5 ओवर में तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे।

 

Cricket News General News Big Bash League Sydney Thunder Adelaide Strikers