Top 4 unforgettable moments in 2022: क्रिकेट जगत में जब भी साल 2022 को याद किया जाएगा 20-20 वर्ल्ड कप की बात सबसे पहले की जाएगी। इस साल टी-20 फॉर्मेट अपने चरम पर था। इसलिए इस साल में हुए कई पलों ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा और उन्हें शानदार मनोरंजन प्रदान किया है। इस आर्टिकल में, हम साल 2022 से टी-20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन पलों पर एक नजर डालेंगे।
आइए देखें वह 4 पल (Top 4 unforgettable moments in 2022) जो कभी नहीं भूले जाएंगे
4. गुजरात का पहला इंडियन टी-20 लीग खिताब

अपना पहला इंडियन टी-20 लीग खेल रही गुजरात टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था। हालांकि, हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व में, फैंस ने कुछ ऐसा देखा जिससे सभी हैरान हो गए। टीम ने अपनी काबिलियत साबित करते हुए दिखाया की आखिर उनमें कितना दम है।
सभी खिलाड़ी एक टीम की तरह खेलें और लगातार लीग चरणों में टॉप पर रहे। अंत में, उन्होंने फाइनल में संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम राजस्थान को हराकर इंडियन टी-20 लीग की अपनी पहली ट्रॉफी जीती।