Advertisment

साल 2022 के कुछ 4 ऐसे खास पल जिसे आप भूलना चाहें तो भी वह दिमाग से नहीं जाएगा

Top 4 unforgettable moments in 2022 : क्रिकेट जगत में जब भी साल 2022 को याद किया जाएगा 20-20 वर्ल्ड कप की बात सबसे पहले की जाएगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Top 4 unforgettable moments in 2022

Top 4 unforgettable moments in 2022

Top 4 unforgettable moments in 2022: क्रिकेट जगत में जब भी साल 2022 को याद किया जाएगा 20-20 वर्ल्ड कप की बात सबसे पहले की जाएगी। इस साल टी-20 फॉर्मेट अपने चरम पर था। इसलिए इस साल में हुए कई पलों ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा और उन्हें शानदार मनोरंजन प्रदान किया है। इस आर्टिकल में, हम साल 2022 से टी-20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन पलों पर एक नजर डालेंगे।

Advertisment

आइए देखें वह 4 पल (Top 4 unforgettable moments in 2022) जो कभी नहीं भूले जाएंगे

4. गुजरात का पहला इंडियन टी-20 लीग खिताब

Gujarat (Source: Twitter) Top 4 unforgettable moments in 2022 Gujarat (Source: Twitter)

Advertisment
अपना पहला इंडियन टी-20 लीग खेल रही गुजरात टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था। हालांकि, हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व में, फैंस ने कुछ ऐसा देखा जिससे सभी हैरान हो गए। टीम ने अपनी काबिलियत साबित करते हुए दिखाया की आखिर उनमें कितना दम है।

सभी खिलाड़ी एक टीम की तरह खेलें और लगातार लीग चरणों में टॉप पर रहे। अंत में, उन्होंने फाइनल में संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम राजस्थान को हराकर इंडियन टी-20 लीग की अपनी पहली ट्रॉफी जीती। 

Advertisment

3. विराट कोहली का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक

Virat Kohli Top 4 unforgettable moments in 2022 Virat Kohli (Source: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लगभग 3 साल बाद एशिया कप टी-20 2022 में अपना 71वां शतक जड़ा। इसके साथ ही यह विराट कोहली का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी था। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 61 गेंदों में नाबाद 122 रन मारे थे। कोहली की पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में उस मैच में 212 रन बनाए थे।

2. 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की जीत

England (Source: Twitter) Top 4 unforgettable moments in 2022 England (Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम सेमी फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं इस बात पर काफी चर्चा हुई थी। एक समय पर ऐसा लगा था कि उनका 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर सेमी फाइनल मुकाबले में जानें से पहले खत्म हो जाएगा। लेकिन इंग्लैंड ने इन सब से विपरीत सेमी फाइनल में क्वालिफाई किया।

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट में लय में चल रही टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना कराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल हासिल किया था।

1. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार पारी (Top 4 unforgettable moments in 2022)

Virat Kohli (Source: Twitter) Top 4 unforgettable moments in 2022 Virat Kohli (Source: Twitter)

20-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 का मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। विराट कोहली ने अपनी तूफानी पारी से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। रन चेज के आखिरी ओवर में उन्होंने हारिस रऊफ को दो शानदार छक्के लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।

कोहली जब उस मैच में बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और स्कोर 31 रन था। लेकिन उन्होंने हार्दिक पांडया के साथ मिलकर रन चेज को तेजी से आगे बढ़ाया। एक समय पर भारत बेहद ही मुश्किल परिस्थिति में था। लेकिन विराट ने जैसे ही हारिस रऊफ को 2 छक्के जड़ें फैंस की उम्मीद जाग गई।

बता दें कि यह सबसे मुश्किल समय था और विराट कोहली ने इस मैच में मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में 82* रन बनाए। भारत ने कोहली की शानदार पारी के बदौलत बड़ी जीत हासिल की।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup England