Advertisment

एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन देश में संकट के बीच इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter)

Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter)

एशिया कप का आगामी संस्करण 27 अगस्त, 2022 से शुरू होने वाला है। कोविड-19 के कारण 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं 2021 भी महामारी की वजह से ही इस टूर्नामेंट को टाल दिया गया। हालांकि, 2022 में टूर्नामेंट के आयोजन का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। पहले टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन देश में संकट के बीच इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया।

Advertisment

बहरहाल इस आर्टिकल में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसमें दो भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं।

सनथ जयसूर्या-

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। 1990 से 2008 तक उन्होंने 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक उनके नाम शामिल हैं। जयसूर्या 2008 में भारत को हराने वाली टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा, वह 2004 और 1997 की विजेता टीम का भी हिस्सा थे, जिन्होंने दोनों मौके पर फाइनल में भारत को हराया था। सनथ जयसूर्या ने 2011 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Advertisment

कुमार संगकारा-

संगकारा 2000 से 2014 तक एशिया कप में खेले और उन्होंने 26 मैचों में 48.86 की औसत से 1975 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। संगकारा 2004 और 2008 एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2010 में श्रीलंका का नेतृत्व किया, लेकिन पिछले दो हार का बदला लेते हुए भारत ने फाइनल में मात दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर ने 2015 में खेल से संन्यास ले लिया।

सचिन तेंदुलकर-

Advertisment

मास्टर ब्लास्टर ने 1990 से 2012 तक इस टूर्नामेंट में खेला। वह 8 बार इस टूर्नामेंट को खेलने वाले कुछ गिने चुने में खिलाड़ियों में से एक हैं। इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में 52 की औसत से 971 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। तेंदुलकर ने एशिया के 2012 संस्करण में ही बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया। वह 1990 और 1995 एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जिसने दोनों मौकों पर श्रीलंका को फाइनल में हराया था।

शोएब मलिक-

इस लिस्ट में एकमात्र पाकिस्तान खिलाड़ी हैं शोएब मलिक, जिन्होंने 2000 से 2018 तक इस टूर्नामेंट में खेला। उन्होंने 21 मैचों में 907 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इन आंकड़ों में 2016 का संस्करण भी शामिल है, जो पहली बार टी-20 प्रारूप में खेला गया था। इस साल शोएब मलिक टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, क्योंकि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

रोहित शर्मा-

रोहित शर्मा ने 2008 में अपना पहला एशिया कप खेला और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले की लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 883 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 2016 के संस्करण में हिस्सा लिया था। वह पिछले दो संस्करण में भारत के टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Sachin Tendulkar Rohit Sharma Shoaib Malik