/sky247-hindi/media/post_banners/BkM7pjfSts8golc8AqMn.jpeg)
Most hilarious, creative banners
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम को शानदार प्रदर्शन करते देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। फैंस क्रिकेट मैदान में अपनी पसंदीदा टीम के साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाने के लिए मजेदार अंदाज में सपोर्ट करते नजर आते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि मैदान में फैंस क्रिएटिव पोस्टर्स के जरिए पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करते दिखते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे पांच क्रिएटिव पोस्टर्स की बात करेंगे, जो फैंस मैदान लेकर मौजूद नजर आए हैं।
5. मार्नस लाबुशेन के नाम के उच्चारण को लेकर मजेदार पोस्टर
पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के एक मुकाबले के दौरान एक महिला फैन ने लाबुशेन से पोस्टर के जरिए उनके नाम के सहीं उच्चारण के लिए मदद मांगी। बता दें कि लाबुशेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साइट पर अपने नाम के सहीं उच्चारण को लेकर एक वीडियो में बात की थी, मगर महिला फैन ने बोला की उस वीडियो से उनकी कुछ मदद नहीं हो सकी।
4. बच्चे ने आईपीएल देखने के लिए धोनी से मांगी मदद
दरअसल एक बच्चा आईपीएल के दौरान एक मजेदार पोस्टर लिए मैदान में नजर आया। पोस्टर पर लिखा था कि मेरी मां को लगता हैं कि मुझे अपना गृहकार्य करना चाहिए मगर मैं आईपीएल देखने के लिए काम छोड़ देता हूं। प्लीज धोनी मुझे जो सजा मिलेगी उसको सार्थक बनाओ।
3. विराट कोहली के नन्हें फैन ने उनको सुपरमैन से ज्यादा बड़ा बताया
विराट कोहली ने अपने शानदार खेल से दुनियाभर में करोड़ों फैंस बना लिए है। भारत का बच्चा-बच्चा विराट का फैन नजर आता है। 2022 में श्रीलंका में खेले गए मुकाबले के दौरान कोहली के नन्हें फैन मैदान में एक पोस्टर साथ लिए नजर आए थे। जिसमें लिखा था कि विराट कोहली हैं तो हमें सुपरमैन की क्या जरुरत है।
2. भारतीय क्रिकेट फैंस का ऑस्ट्रेलियन टीम को शानदार फेरवैल
2011 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला गया। सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मुकाबला अपने नाम किया। भारत की इस जीत पर कुछ फैंस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की वतन वापसी से जुड़ा एक क्रिएटिव पोस्टर लिए मैदान पर नजर आए।
1. जहीर खान से महिला फैन ने किया था प्यार का इजहार
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत के लिए एक दशक तक अहम शानदार योगदान दिया था। जहीर खान ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई महिला फैंस का दिल तोड़ा है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान एक महिला फैन ने जहीर से प्यार का इजहार करती नजर आई। मैदान में आई लव यू जहीर का पोस्टर लिए खड़ी महिला फैन की तस्वीर टीवी पर कुछ समय तक लगातार नजर आई थी।