20-20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और ऐसे में लोगों की निगाहें उन खिलाड़ियों को ढूंढ रही है जो इस मेगा टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाले हैं। आइए नजर डालें उन 5 क्रिकेटर पर जो आगामी टूर्नामेंट में जलवा बिखरते दिख सकते हैं।
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने डेविड वार्नर से अधिक रन बनाए थे। और बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी अपनी सरजमीं पर मैच खेलते हैं तो वह सबसे बेहतरीन फॉर्म में होते हैं। वार्नर ने पिछले साल के टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए थे और लगभग 150 की शानदार स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे। उनके शानदार फॉर्म के कारण ही यूएई में खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनी थी।
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका के इस ऑलराउंडर की बात करें तो हसरंगा ने बड़े मौकों पर टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2022 में भी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में हसरंगा का ही हाथ था। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता।
2021 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने सर्वाधिक 16 विकेट लिए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान हसरंगा के अनुकूल हैं और यह लगभग तय है कि यह स्टार स्पिनर इस साल फिर से प्रमुख विकेट लेने वालों में से होगा।
जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कप्तान फिलहाल काल्फ इंजरी से जूझ रहे हैं और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर वर्ल्ड कप की तैयारियों में जूट जाए। पिछले साल से ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जो बटलर की तरह फॉर्म में है। 32 वर्षीय यह बल्लेबाज एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल यूएई और ओमान में शतक जड़ा।
बटलर ने शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101* रनों की पारी खेली थी और इंडियन टी-20 लीग के इस साल के संस्करण के दौरान 4 बार शतक जड़ा था और राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन बटलर से वापस फॉर्म में आने की उम्मीद है।
सूर्यकुमार यादव (भारत )
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव के नाम की आग हर तरफ फैल चुकी है, सूर्या टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं और हर मौकों पर उन्होंने टीम के लिए बड़ी पारी खेली है। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में सूर्या को ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने बल्ले से जो आग बरसाए हैं वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं। 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका बल्ला नहीं रुकने वाला है और वह गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुनाई करने वाले हैं।
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मोहम्मद रिजवान जैसा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, इसी के बदौलत वह विश्व के नंबर 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज हैं। रिजवान की बल्लेबाज टीम के लिए बेहद ही अहम है, उन्होंने पिछले साल भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और उम्मीद की जा रही कि इस बार भी वह कुछ ऐसा ही कारनामा करेंगे।