Top 5 moments of 20-20 World Cup 2022: 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में हर एक मैच का फैसला रोमांचक तरीके से हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी घटनाएं हो रही हैं जो इस वर्ल्ड कप के खत्म हो जानें के बाद भी कई सालों तक रिकार्ड के रूप में मौजूद रहेंगी। जैसे जिम्बाब्वे द्वारा पाकिस्तान को हराना और विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी।
इस आर्टिकल में हम उन 5 घटनाओं (Top 5 moments of 20-20 World Cup 2022) के बारे में बात करेंगे जो सालों तक याद रखी जाएगी
5. बास डी लीडे को हैरिस रउफ का घातक बाउंसर
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान 30 अक्टूबर रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेल रही थी। इस बीच नीदरलैंड्स की पारी के दौरान डच टीम को एक बड़ा झटका लगा। उनके स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस रउफ की बाउंसर गेंद को संभलकर खेलने में विफल रहे और तेज गेंद उनकी आंख से ठीक नीचे लग गई।
विरोधी खिलाड़ी और फिजियो उन्हें देखने के लिए दौड़े, और पाया की उनकी गाल कट गई थी। चोट इतनी गंभीर थी की डी लीडे को डगआउट वापस जाना पड़ा, और नीदरलैंड्स को लोगन वैन बीक को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नामित करना पड़ा।
Haris Rauf 🤝🏽 Bas de Leede
The Netherlands batsman was forced to retire hurt after being hit by a Haris Rauf bouncer, suffering a cut and swelling on his face.#PAKvsNED | #T20WorldCuppic.twitter.com/k5vO8FpFW8
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 30, 2022