IPL 2024: इंडियन टी20 लीग का अगला सीजन जल्द ही फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को यूएई में होगा। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजराात टाइटंस पिछले दो आईपीएल सीजनों में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम पहले ही सीजन चैंपियन बनी, फिर पिछले सीजन टीम फाइनल तक पहुंची।
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर नहीं आएंगे। ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है। आगामी सीजन में भी गुजरात टाइटंस अपना शानदार खेल बरकरार रखना चाहेगी। आइए आपको बताते हैं कि आगामी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस किन 5 खिलाड़ियों को टारगेट करने वाली है-
5. गेराल्ड कोएत्जी
गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) मिडिल ओवरों में अपने विकेटटेकिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के साथ-साथ कोएत्जी बल्लेबाजी में भी दम रखते हैं। आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें गेराल्ड कोएत्जी पर रहने वाली है। गुजरात टाइटंस मिनी ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्जी को टारगेट करते हुए नजर आ सकती है।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे (Manish pandey) को आईपीएल खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है, लेकिन पिछले कुछ सीजनों में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। मनीष पांडे एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है, परिस्थितियों के अनुसार खेलना और गेम को किस तरह से कंट्रोल करना है उन्हें बखूबी आता है। गुजरात टाइटंस को आगामी सीजन में एक ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है, जो एंकर पारियां खेल सकें। गुजरात टाइटंस आगामी IPL 2024 ऑक्शन में मनीष पांडे को टारगेट कर सकती है।
3. डेरिल मिचेल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) मैच विनर खिलाड़ी है। भारतीय परिस्थितियों में भी डेरिल मिचेल ने शानदार खेल दिखाया है। गुजरात टाइटंस को डेरिल मिचेल जैसे पावर हिटर बल्लेबाज की तलाश है। फ्रेंचाइजी आगामी IPl 2024 ऑक्शन में डेरिल मिचेल को टारगेट कर सकती है।
2. शार्दुल ठाकुर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट की तलाश है, जो समय आने पर पावर हिटिंग करें और विकेट भी निकाल कर दें। गुजरात टाइटंस की ये तलाश शार्दुल ठाकुर के रूप में पूरी हो सकती है। फ्रेंचाइजी आगामी IPL 2024 ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को जरूर टारगेट करेगी।
1. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली है। गुजरात टाइटंस अपने खेमे में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अधिक पसंद करती है। रचिन रवींद्र टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम संभालने के साथ विकेट भी चटका सकते हैं। फ्रेंचाइजी रचिन रवींद्र के लिए बड़ी बोली लगाते हुए नजर आने वाली है।