ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉटसन ने उन पांच खिलाड़ियों का खुलासा किया है जिन्हें वह वर्ल्ड टी-20 इलेवन में चुनेंगे। वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर खिलाड़ियों में से एक के रूप में प्रसिद्ध हैं, और इस स्टार ऑलराउंडर ने एक दशक से अधिक समय तक दुनिया भर में विभिन्न घरेलू टी-20 लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने नाम का लोहा मनवाया है।
हाल के दिनों में, वॉटसन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के खिलाड़ियों के खेल को निखारने के लिए कोचिंग की ओर रुख किया है। इस साल वह इंडियन टी-20 लीग में सहायक कोच के रूप में दिल्ली की टीम में शामिल थे।
वॉटसन उस भूमिका का उपयोग दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए करते हैं और वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड रिव्यू के एपिसोड में संजना गणेशन ने वाटसन को ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी-20 इलेवन के लिए खेलने वाले पहले पांच खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कहा। आइए जानें शेन ने किन खिलाड़ियों को चुना और क्यों?
शेन वॉटसन ने इन 5 खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग इलेवन में किया शामिल
1. बाबर आजम (पाकिस्तान)
वॉटसन ने कहा कि, "सबसे पहले मैं बाबर आजम को चुनना चाहूँगा। वह टी-20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं और उन्हें पता है कि इस फॉर्मेट में उन्हें कैसे अपना दबदबा बनाना है। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने जोखिम भरे शॉट खेलते हैं।"
वॉटसन ने आगे कहा कि, "बाबर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनकी तकनीक ऑस्ट्रेलिया के परिस्थितियों के अनुकूल है।"
2. सूर्यकुमार यादव (भारत)
वॉटसन ने अपनी दूसरी पसंद बताते हुए कहा कि, "मैं दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को चुनना चाहता हूँ। वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं।"
उन्होंने केएल राहुल पर भी बात करते हुए कि, "मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं होगा की अगर केएल राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में धुआंधार बल्लेबाजी करें क्योंकि उन परिस्थितियों में वह दबदबा बना सकते हैं"
3. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
वाटसन ने नंबर 3 पर डेविड वार्नर को रखा है और कहा कि, "उन्होंने पिछले पुरुष टी-20 विश्व कप में, ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था, और दिल्ली के लिए इंडियन टी-20 लीग में कुछ शानदार रन बनाए। उनके लिए चीज ज्यादा साथ देगी की टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाना है जहां वो करियर की शुरुआत से रन बनाते आए हैं।"
4. जोस बटलर (इंग्लैंड)
बटलर ने चौथ नंबर पर बटलर को रखा है। बटलर को लेकर उनका कहना है कि, "बटलर मेरे लिए चौथे नंबर पर होंगे क्योंकि उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में इस साल कमाल की बल्लेबाजी की है। टी-20 लीग में 4 शतक विराट कोहली (साल 2016) के बाद बटलर ने ही लगाया है और यह दर्शाता है कि वह इस साल अपने लय में हैं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को बेहतर ढंग से जानते हैं। मेरे ख्याल से बटलर भी इस टी-20 वर्ल्ड कप में दबदबा बनाएंगे।"
5. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
वॉटसन ने आखिरी में शाहीन अफरीदी को चुना और कहा कि, "टीम को विकेट दिलाने में शाहीन माहिर हैं। हमने पिछले टी-20 विश्व कप में उन्हें नई गेंद से बल्लेबाजों को आउट करते देखा है। मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में हावी नहीं होते हैं तो।"