Advertisment

5 Weakest Team of ODI World cup 2023: खूंखार खिलाड़ियों के बाद भी वर्ल्ड कप 2023 में यह 5 टीमें हैं सबसे कमजोर

Top 5 ODI World cup 2023 Weakest Team: आइए जाने कौन सी वह 5 टीम है जो इस वर्ल्ड कप में सबसे कमजोर टीम है। पाकिस्तान, बांग्लादेश...

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs PAK Pakistan is likely to appoint a psychologist for the upcoming ODI World Cup

Pakistan is likely to appoint a psychologist for the upcoming ODI World Cup

Top 5 ODI World cup 2023 Weakest Team: भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी। 28 सितंबर यानी गुरुवार तक सभी टीमों ने अपने 15 खिलाड़ी तय कर लिए हैं। कई टीमों में अहम बदलाव हुए और इसकी मंजूरी से मिल चुकी है। चलिए आपको सभी Squad के बारे में बताते हैं और यह जानते हैं की कौन सी टीम इस वर्ल्ड कप में सबसे कमजोर टीम है।

Top 5 Weakest Team of ODI World cup (वर्ल्ड कप) 2023 

# 5  श्रीलंका टीम (Is SriLanka is Weakest Team of ODI World cup 2023 )

श्रीलंका Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंका टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं जिसके वजह से उनकी टीम कमजोर टीम की श्रेणी में है।

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

Advertisment

# 4 पाकिस्तान (Is Pakistan is Weakest Team of ODI World cup 2023 )

Pakistan squad पाकिस्तान Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 में करारी हार के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार नहीं आया है। इसलिए यह टीम भी कमजोर टीम की लिस्ट में शामिल है।

पाकिस्तान टीमबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

# 3 अफगानिस्तान (Why Afganistan is Weakest Team of ODI World cup 2023 )

Afghanistan Cricket Team ( Image Credit: Twitter) Afghanistan Cricket Team ( Image Credit: Twitter)

अफगानिस्तान एक छोटी टीम है और वह भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टीमों के सामने अभी कमजोर टीम ही है।

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

# 2 बांग्लादेश

( Is Bangladesh Weakest Team of ODI World cup 2023?)

Bangladesh-Cricket-Team Bangladesh-Cricket-Team

बांग्लादेश की टीम फिलहाल खुद के अंदरूनी मामले से उलझ रही है। ऐसे में टीम का अच्छा पर्फॉर्म करना मुश्किल है।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद। शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब

# 1 नीदरलैंड्स (Netherlands is Weakest Team of World cup 2023!)

Netherlands team Netherlands team ( Image Credit: Twitter)

नीदरलैंड्स की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल हुई है। इसलिए कम अनुभव के कारण टीम कमजोर टीम की श्रेणी में है।

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

Cricket News General News Sri Lanka Bangladesh Pakistan Afghanistan Netherlands ODI World Cup 2023