/sky247-hindi/media/post_banners/OdA1VttZxHEenjB1J6vA.png)
Australian Team celebrate a fall of wicket. ( Photo source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। हालांकि, इंडियन टी-20 लीग में खेलने को लेकर कुछ शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीमित ओवरों की सीरीज से हट सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी। वहीं सीमित ओवरों की सीरीज 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खेली जाएगी। वहीं इंडियन टी-20 लीग के 26 या 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
इसलिए अब यह देखा जाना है कि दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में से एक इंडियन टी-20 लीग में अनुबंधित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से सीधे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज छोड़ेंगे या नहीं।
सीए 5 अप्रैल से पहले नहीं देगा अनुमति
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि कोई भी अनुंबधित खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले इंडियन टी-20 लीग के लिए उपलब्ध नहीं होगा, चाहे वे पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खेल रहे हों या नहीं।
वहीं एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को 5 अप्रैल से पहले इंडियन टी-20 लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा, लेकिन खिलाड़ी यहां आएंगे और इस बीच आवश्यक बायो-सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करेंगे।
अलग-अलग फ्रेंचाइजी में ये 13 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद
इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के लिए ये 13 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा हैं, जिनमें पैट कमिंस (कोलकाता), मैथ्यू वेड (गुजरात), नाथन कूल्टर नाइल (राजस्थान), नाथन एलिस (पंजाब), रिले मेरेडिथ (मुंबई), सीन एबाट (हैदराबाद), जेसन बेहरेनडॉर्फ (बैंगलोर), डेनियल सैम्स (मुंबई) जोश हेजलवुड (बैंगलोर), मिचल मार्श (दिल्ली), डेविड वॉर्नर (दिल्ली), ग्लेन मैक्सवेल (बैंगलोर) और मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ) शामिल हैं।
इस बीच खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाजी कोच की तलाश में है। इसमें डेनियल विटोरी का नाम सबसे आगे चल रहा है।