पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण आज 27 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स का आमना-सामना होगा। वहीं पिछले पीएसएल संस्करणों में बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली है। आइए पीएसएल के टॉप-5 पारियों पर एक नजर डालते हैं।
कामरान अकमल (101 रन)
पेशावर जालमी के लिए खेलते हुए कामरान अकमल ने 2020 संस्करण में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक केवल 55 गेंदों में बनाया था। उन्होंने अपनी 101 रन की पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने कहा था कि उनकी पारी से टीम को फायदा हुआ और यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। असली श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को रोका। कामरान अकमल ने ेपिछले दो शतक 2017 में कराची किंग्स और 2018 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ बनाए थे।
क्रिस लिन (113 रन)
अगर क्रिस लिन का बल्ला चल गया तो किसी भी विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। हालांकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रहती, लेकिन फिर भी पीएसएल में उनके नाम यादगार पारी है। 2020 संस्करण में लाहौर कलंदर्स को सुल्तान मुल्तांस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 187 रनों की जरूरत थी। इस दौरान क्रिस लिन ने फखर जमान के साथ पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जमान के आउट होने के बाद भी क्रिस लिन ने रन बनाना जारी रखा और उन्होंने 55 गेंदों में 113 रन बनाकर कलंदर्स को 9 विकेट से जीत दिलाई।
शरजील खान (117 रन)
शारजील खान पाकिस्तान सुपर लीग में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले संस्करण के फाइनल में ये पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जालमी ने शरजील खान और ड्वेन स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने 13 ओवर में 108 रन की साझेदारी की, जिसमें स्मिथ ने 37 गेंदों में सिर्फ 19 रन का योगदान दिया। शरजील ने 50 गेंदों में 117 रन की पारी खेली और 12 चौके और आठ छक्के लगाए। जालमी ने 20 ओवरों में 176 रन बनाए, जिसका उन्होंने बेहतरीन तरीके से बचाव किया।
कैमरून डेलपोर्ट (117 रन)
कैमरून डेलपोर्ट के लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था, जिसकी मदद से इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बोर्ड पर 238 रन बनाये थे। डेलपोर्ट ने पहली पांच गेंदों पर बाउंड्री लगाई। उन्होंने 49 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें से आखिरी चार ओवर में सिर्फ 13 रन आए।
कॉलिन इनग्राम (127)
2019 में कॉलिन इनग्राम का 127 रन, जो अब तक टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इससे पहले अंतिम चार पारियों में 43 रन बनाए थे। जब इनग्राम बल्लेबाजी करने आए तो कराची किंग्स ने 2 विकेट पर 4 रन बनाए। उसे मैच जीतने के लिए अगले 18.4 ओवर में 180 से अधिक रन चाहिए थे। इस वक्त कॉलिन ने 59 गेंदों में 127 रन बनाए, जिसमें 12 चौके व 8 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।