Royal Challengers Banglore (RCB) vs Kolkata Knight Riders (KKR) : आईपीएल 2023 (IPL) में आज 6 अप्रैल को RCB और KKR एक दूसरे के आमने सामने हैं। RCB ने अपने पहले मैच में मुंबई को बुरी तरह हराकर शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी तो वहीं, कोलकाता को खराब मौसम के कारण पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में RCBvsKKR के बीच यह मुकाबला आज देखने लायक होने वाला है।
बता दें कि यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एडेन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में शुरू हुआ और RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई KKR की टीम की तरफ से 2 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नहीं बना सका। कोलकाता की तरफ से केवल रहमनुल्लाह गुरबाज ने टॉप ऑर्डर में 57 रन बनाकर अर्धशतक लगाया और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर नाम का तूफान फील्ड पर आया और उसने RCB के छक्के छुड़ा दिए।
शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में बनाए 68 रन
KKR ने जब आन्द्रे रसेल को 89 रनों पर खोया तो उसके बाद टीम की उम्मीद पूरी टूट चुकी थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कौन टीम के लिए संकटमोचक बनेगा। ऐसे में शार्दुल ठाकुर कुछ अलग ही अंदाज में सामने आए और उन्होंने 29 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रनों की पारी खेली और मैच को पूरा पलट दिया।
उनके इस पारी को देखकर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं, आइए देखें-
Lord Shardul Thakur show.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2023
Unbelievable hitting against RCB bowlers.pic.twitter.com/yY0qeQGhhC
Lord pic.twitter.com/tpLprhSh6j
— Nikhil. (@fundoozx) April 6, 2023
— An$hu (@haramii_balak12) April 6, 2023
— SANKET (@oye_protein) April 6, 2023
Hail lord Shardul pic.twitter.com/1tQRuCgLK8
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) April 6, 2023
It hurts..💔 pic.twitter.com/MuND3jYcpW
— Nani fan of Dhoni (@nani71224) April 6, 2023
Lord for the reason 👑https://t.co/4Crj6piQKB
— Dhaval Balai (@DhavalBalai) April 6, 2023
— Sanket Shah (@SanketS64861430) April 6, 2023
Taiyari others k liye
— Martand Dhamdhere (@HulkMiyan) April 6, 2023
Exam me Lord shardul aa gye 😅😅
Lord Shardul supremacy #KKRvRCB pic.twitter.com/p2QMrMfO6S
— Cric Crazy (@Being_indiawale) April 6, 2023
— Abhimanyu98 (@SrikanthAadi24) April 6, 2023
मैच की बात करें तो कोलकाता की टीम की तरफ से रहमननुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन बनाए और टीम के लिए उस समय खड़े रहे जब दूसरे छोर से विकेट गिर रही थी। इसके बाद रिंकू सिंह ने टीम के कमान संभाली और 33 गेंदों में 46 रन बनाए। KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर शार्दूल की 68 रनों की पारी के बदौलत 204 रन बना डाले। टीम के लिए आज शार्दूल ठाकुर ने अहम पारी खेली और पूरी दुनिया को बताया कि वह क्योंकि लॉर्ड के नाम से जानें जाते हैं।