Advertisment

डालिए एक नजर मुंबई और दिल्ली के बीच टॉप-3 बेस्ट मुकाबलों पर

इंडियन टी-20 लीग में आज दूसरे मुकाबले में दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत होगी, इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Rishabh Pant

Rohit Sharma and Rishabh Pant

इंडियन टी-20 लीग में आज दूसरे मुकाबले में दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में काफी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भी काफी करीब है। तो इन दोनों टीमों के बीच तीन सर्वश्रेष्ठ मुकाबले कौन से हैं? आज हम ऐसे ही तीन मैचों के बारे में बात करेंगे।

Advertisment

1. दिल्ली बनाम मुबंई (2018)

यह एक ऐसा मैच था, जो मुंबई के प्रशंसकों को जेहन में आज भी होंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को यह मुकाबला जीतना ही था, लेकिन दिल्ली ने उसके सपने को चकनाचूर कर दिया। मैच के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, और बेन कटिंग ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद कटिंग आउट हो गए और दिल्ली ने मैच में वापसी की। उस संस्करण में अंकतालिका में सबसे नीचे होने के बावजूद यह मैच दिल्ली के लिए सबसे यादगार मैचों में से एक था।

2. दिल्ली बनाम मुंबई (2016)

Advertisment

नौवें संस्करण के दौरान दिल्ली ने पांच बार की चैंपियन मुंबई के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसमें संजू सैमसन ने 48 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी ने सैमसन का भरभूर साथ दिया और नाबाद 49 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। रोहित शर्मा ने 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह व्यर्थ गया। अंत में मुंबई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।

3. दिल्ली बनाम मुंबई (2017)

दोनों टीमों के बीच सभी कम स्कोर वाले मुकाबलों में, यह मैच बेस्ट होना चाहिए। मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 142 रन ही बना पाए। हांलाकि, यह दिल्ली की टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर साबित हुआ, क्योंकि दूसरी पारी के दौरान दिल्ली की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई आराम से मैच जीत जाएगी, लेकिन क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा ने दिल्ली की उम्मीद को जिंदा रखा। फिर भी उनकी पारियां दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी। मुंबई ने यह मुकाबला 14 रन से जीत लिया।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Delhi