वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के समय चयनकर्ताओं ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी, जिसकी वजह अनुभवी खिलाड़ियों की जगह कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देना था। इस बीच खबर है कि पूर्व भारतीय चयनकर्ता और केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कार्तिक जयराम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
भारत के पूर्व चयनकर्ता कार्तिक जयराम का निधन
साल 1981 से 1983 तक घरेलू क्रिकेट में केरल की कमान संभालने वाले कार्तिक जयराम का शनिवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। के जयराम ने 1985-86 के घरेलू सीजन में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। इसके साथ ही जयराम का रिकॉर्ड भी घरेलू क्रिकेट में काबिले तारीफ रहा। इन्होंने 46 रणजी मुकाबलों में 29.47 की औसत से 2358 रन बनाए। जिनमें 5 शतकीय पारियां और 10 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
गौरतलब है कि एर्नाकुलम में जन्मे इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की अगुवाई भी की। 1980 के दशक में के जयराम के बेहतरीन प्रदर्शन ने इनको नेशनल लेवल पर एक स्टार खिलाड़ी बना दिया था। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के 1986-87 सीजन के दौरान कार्तिक जयराम ने पांच मैचों में चार शतक भी बनाए।
इसके अलावा, उन्होने इंडियन क्रिकेट बोर्ड में भी कई अहम भूमिकाएं निभाई, जिनमें जूनियर लेवल पर बतौर नेशनल सेलेक्टर की भूमिका सबसे अहम थी। कुछ सालों के लिए के जयराम ने केरल की सीनियर टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में भी काम किया था।
कार्तिक जयराम के निधन पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड की ओर से अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दुखद मौके पर शोक जताते हुए कहा कि, 'उन दिनों केरल में ज्यादा क्रिकेट प्रतिभाएं नहीं थीं। लेकिन जयराम बिल्कुल अलग थे। वह एक बेहद अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ उससे भी बेहतर इंसान थे।'