कोरोना ने एशेज सीरीज में भी अपनी दस्तक दे दी है। सिडनी मैच से पहले मैच रेफरी डेविड बून कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं अब यह वायरस ऑस्ट्रेलियाई कैंप में प्रवेश कर गया है। इसका पहला शिकार बल्लेबाज ट्रेविस हेड बने हैं। वह चौथे टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गये हैं और वह अब आइसोलेशन में रहेंगे।
मौजूदा एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड जो रूट के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने तीन मैचों में 62 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 248 रन बनाये हैं। इसलिए निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में उनकी कमी खलेगी।
ट्रेविस हेड पांचवां टेस्ट खेलने के लिए तैयार
हालांकि हेड के 14 जनवरी से होबार्ट के बैलेरिव ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेलने की उम्मीद हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाकी ऑस्ट्रेलियाई टीम, परिवार और सहयोगी स्टाफ का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है और वे एक चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार को सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि टेस्ट प्रक्रियाओं के हिस्से के रूप में प्रतिदिन खिलाड़ी, उनके परिवार और सहायक कर्मचारी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। दुर्भाग्य से ट्रेविस हेड कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उम्मीद की जाती है कि वह होबार्ट में पांचवें एशेज टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ट्रेविस हेड के पॉजिटिव पाये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दल में जोश इंगलिस, निक मैडिन्सन और मिचल मार्श को कवर के रूप में शामिल किया गया है। ये सभी मौजूदा बीबीएल में अपनी-अपनी टीमों की ओर से खेल रहे हैं। वहीं उस्मान ख्वाजा के चौथे टेस्ट में मध्यक्रम में ट्रेविस हेड की जगह खेलने की अधिक संभावना है।
इससे पहले मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनकी जगह स्टीव बर्नार्ड को लिया गया है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड वर्तमान में मेलबर्न में आइसोलेट हैं, क्योंकि इंग्लैंड टीम के कैंप में कोरोना वायरस प्रवेश कर गया था।