Advertisment

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी : ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल में मुंबई के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल चुके ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि टीम इंडिया उनके कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

रोहित शर्मा भारतीय टीम के वनडे कप्तान बनने के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करेंगे। हालांकि विराट कोहली के वनडे कप्तानी से हटाये जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच आईपीएल में मुंबई के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल चुके ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि टीम इंडिया उनके कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Advertisment

विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में अंतर है। दोनों के योजनाओं ने उनके साइड के लिए काम किया है और इसके कई उदाहरण भी हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने कई मुकाम हासिल किए हैं। वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह देखना रोमांचक होगा कि वह भारतीय टीम की अगुवाई कैसे करते हैं। मैंने मुंबई इंडियंस में उनकी कप्तानी में खेलने का आनंद लिया है। मैं बाउंड्री पर खड़े रहते हुए उन्हें और उनकी कप्तानी, उनकी रणनीति को देखता था। वह भारत के लिए बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं और मुझे यकीन है कि टीम उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी।'

Advertisment

बोल्ट ने आगे कहा कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बेहद सफल रहे हैं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं इसे समझ सकता हूं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह दबाव से अच्छी तरह निपटते हैं। मुझे यकीन है कि उनका आईपीएल अनुभव भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।

कोहली के कप्तानी पर बोलने से किया मना

बोल्ट ने कोहली की कप्तानी को लेकर कुछ भी बोलने से मना किया, क्योंकि उन्हें अभी उनकी कप्तानी में खेलना है।कोहली की कप्तानी रोहित की कप्तानी से कितनी मिलती-जुलती या अलग है, इस सवाल पर बोल्ट ने कहा कि वह बहुत पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते क्योंकि उन्होंने कोहली के नेतृत्व में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन वह भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। रोहित एक सफल कप्तान हो सकते हैं और उन्हें कप्तानी करते देखना दिलचस्प होगा।

Cricket News India General News Rohit Sharma