5 जुलाई को टीएनपीएल का 28वां मुकाबला त्रिची और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में खेला गया। नेल्लाई किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। त्रिची ने निर्धारित ओवरों में नेल्लाई किंग्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए बारिश से बाधित मुकाबले में नेल्लाई किंग्स ने 25 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ नेल्लाई रॉयल किंग्स 7 मुकाबलों में 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 3 पायदान पर पहुंच गई है।
जफर जमाल की तूफानी पारी के बावजूद त्रिची को लगातार पांचवीं हार
टीएनपीएल का सातवां सीजन त्रिची के लिए बेहद बुरा रहा है। बारिश से बाधित मुकाबले में टॉस हारकर त्रिची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान 146 रन बनाए। हालांकि त्रिची की शुरुआत बेहद खराब रही थी। त्रिची ने 8 रनों के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजी का विकेट गंवा दिया था। मगर मध्यक्रम बल्लेबाज जफर जमाल ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 96 रन बनाकर त्रिची की पारी को संभाला। जफर जमाल के अलावा त्रिची का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। जमाल की शानदार पारी की बदौलत त्रिची को 146 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लाई किंग्स की शुरुआत भी साधारण रही। टीम ने 20 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि बारिश के चलते नेल्लाई को DRS नियम के तहत 16 ओवरों में 135 रन बनाने का मुश्किल टार्गेट मिला। जिसे नेल्लाई ने जी अजितेश और निधिश राजागोपाल की शानदार पारियों की मदद से 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। नेल्लाई के लिए जी अजितेश ने नाबाद 29 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वहीं निधिश राजागोपाल ने भी नाबाद 21 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेलकर टीम को अहम जीत दिलवाई। इस सीजन में त्रिची की यह लगातार सातवीं हार है।