Advertisment

एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाते हुए दिखेगी वीरू-युवी-भज्जी की तिकड़ी

ओमान में 20 जनवरी से लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है और इसमें रिटायर हो चुके खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh & Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)

Harbhajan Singh & Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)

ओमान में 20 जनवरी से लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है और इसमें रिटायर हो चुके खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। लीग में टीम इंडिया महाराज के लिए दिग्गज युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन समेत कई खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं लीग में अन्य दो टीमें एशिया लायंस और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड होंगी।

Advertisment

पिछले साल रोड सेफ्टी सीरीज में इन क्रिकेटरों को सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते हुए देखा गया था, जो टूर्नामेंट का हिस्सा थे। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने हाल ही में एक बयान में लीग को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि ये लीग बहुत सारे प्रशंसकों के लिए खुशी लाने वाला है। रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी इंडियन टी-20 लीग में नई भूमिका निभाने की संभावना है।

रवि शास्त्री ने कहा कि वे सच्चे राजाओं की तरह आएंगे, देखेंगे और जीतेंगे। भारतीय क्रिकेट के महाराजा एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की अन्य दो शीर्ष टीमों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह सभी प्रतिद्वंद्विता की जननी होगी जब सहवाग, युवराज, भज्जी अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब के खिलाफ खेलेंगे।

दो टीमों की घोषणा हो चुकी है

Advertisment

इंडिया महाराजा की टीम- वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी। .

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है, जबकि एशिया लायंस टीम में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

एशिया लायंस की टीम- शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितराणा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल और असगर अफगान।

Cricket News India General News