आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए टीम में तो चुन लिए गए, लेकिन क्या त्रिपाठी और सैमसन को मिलेगा खेलने का मौका? पूर्व क्रिकेटर ने बताया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सैमसन और त्रिपाठी दोनों को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rahul Tripathi and Sanju Samson: (Image Source: BCCI/IPL)

Rahul Tripathi and Sanju Samson: (Image Source: BCCI/IPL)

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऑयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान, जबकि भुवनेश्वर को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सैमसन और त्रिपाठी दोनों को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। उनका यह भी मानना ​​है कि दीपक हुड्डा को इन दोनों क्रिकेटरों से ज्यादा तवज्जो मिलेगी।

Advertisment

बता दें कि संजू सैमसन ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में 146.79 के स्ट्राइक रेट से 450 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद चल रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया, जो चौंकाने वाला था। राहुल त्रिपाठी ने पिछले दो सीजन में लगातार रन बनाए और इसलिए वह टीम के हकदार हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की, इसलिए आयरलैंड दौरे पर मध्य क्रम स्थिति के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

जानिए त्रिपाठी और सैमसन के खेलने पर क्या बोले आकाश चोपड़ा

आयरलैंड सीरीज में ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं और हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर फिनिशर के रूप में खेलेंगे। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर खेलेंगे और हुड्डा चौथे स्थान के हकदार हैं।

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो में कहा कि जब पंत नंबर-4 पर नहीं हैं तो बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा? क्या सैमसन, दीपक हुड्डा या राहुल त्रिपाठी में से कोई एक होगा? सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं, ओपनिंग के लिए ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ हैं। अगर हम पेगिंग ऑर्डर पर जाएं तो दीपक हुड्डा चौथे स्थान के हकदार हैं। मुझे लगता है कि नंबर पांच पर हुड्डा को आना चाहिए, पांड्या नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में लगता है कि राहुल त्रिपाठी और सैमसन को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा दो टी-20 मैच हैं, आप कितने बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं? मैं सौ प्रतिशत निश्चित नहीं हूं कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। लेकिन अगर सैमसन और त्रिपाठी को मौका मिलता है तो दीपक हुड्डा पूछ सकते हैं कि उन्हें क्यों चुना गया, जब प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह नहीं है।

Cricket News India General News T20-2022 Deepak Hooda Sanju Samson Ireland Ireland vs India 2023