/sky247-hindi/media/post_banners/fnwXFBwSEoaJs3bM62bY.png)
ruturaj gaikwad
IPL 2021 फेज-2 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है, जहां पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुईं। जहां इस मैच में चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ चमके तो वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या पहली पारी में ही लोगों के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पर वो तेजी से ट्रोल होने लगे।
चेन्नई की खराब शुरुआत
आईपीएल 2021 के फेज-2 में मुंबई इंडियंस की शानदार शुरुआत हुई. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई को पहला झटका दिया. बोल्ट ने ओपनर डु प्लेसिस को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मोईन अली (0), सुरेश रैना (4) भी मैदान पर टिक नहीं पाये। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पावरप्ले के आखिरी ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थामकर आउट हो गए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जमाया अर्धशतक
धोनी के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और 81 रनों की साझेदारी की। हालांकि बुमराह ने जडेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। जडेजा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। जडेजा के आउट के बाद मैदान में आये ड्वेन ब्रावो ने 23 रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड़ अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 58 गेंदों में 88 रन की पारी खेली। ऋतुराज ने अपनी पारी 9 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसकी मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 156 रन का स्कोर खड़ा किया।
क्रुणाल पांड्या आये ट्रोलर्स के निशाने पर
वहीं दूसरी तरफ मैच की पहली पारी में ही क्रुणाल पांड्या लोगों के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पर वो तेजी से ट्रोल होने लग गए। क्रुणाल के ट्रोल होने का कारण उनका प्रदर्शन था, जो उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा। लोगों ने क्रुणाल के खिलाफ अलग-अलग मीम बनाये।
देखें यहां दिये गये ट्वीट्स-
https://twitter.com/MostlyMore/status/1439614287006343170?s=19