आगामी 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुँच चूकी है और अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। हाल ही में एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहद ही बेकार रहा लेकिन इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी की और दोनों सीरीज में जीत हासिल की।
वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ब्रिस्बेन में दो अभ्यास मैच खेलेगी। पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को होगा। हालांकि इन दो मैचों से पहले भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला।
भारत को दूसरे अभ्यास मैच में मिली हार
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में घरेलू टीम ने 8 विकेट गंवाएं और 20 ओवर में मात्र 145 रन ही बना सकी और भारत ने वह मैच जीत लिया। गौर करने वाली बात यह रही की भारतीय गेंदबाजों के लिए बेहद ही अच्छा मैच गया। अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की, अपने 3 ओवर में उन्होंने 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
पहले अभ्यास मैच में जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले पूरे लय में आना चाहती थी। लेकिन 13 अक्टूबर को खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 36 रनों से मैच में हार मिली।
रोहित शर्मा के मौजूद रहने के बावजूद केएल राहुल थे कप्तान
रोहित शर्मा के टीम में होने के बावजूद केएल राहुल ने इस मैच में कप्तानी की। राहुल ने टॉस जीतकर घरेलू टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। 20 ओवर में उन्होंने 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज फेल हो गए। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाए। भारतीय टीम का अभ्यास मैच में हारना बेहद ही निराशाजनक रहा।
लेकिन फैंस को भारत की यह हार बेहद ही खराब लगी और उन्होंने भारतीय टीम को गालियां दी और भला बुरा कहा।
देखें भारत की हार पर फैंस ने किस प्रकार प्रतिक्रिया दी:
Club team ke haathon zalil ho rahe hai humare world class batters. Aare India B team ko world Cup khele bhejna chahiye tha. Isse behtar khelte. #WesternAustralia #indiavswesternaustralia
— Ruplekha¹¹💛🙂 (@MukherjeeRuplek) October 13, 2022
Imagine losing to a state team who are not even playing with full strength #indiavswesternaustralia
— Puneet Verma (@puneetverma_) October 13, 2022
Even If my car has immense potential and HP but it's not running on roads properly, it's about time that I use a car that does the job for me. #RishabhPant Rishabh pant needs to adjust or rest a bit. #indiavswesternaustralia #westernAustralia #T20WorldCup2022
— RandomRants (@Random_r99) October 13, 2022
Western Australia beat India by 36 runs in the Warm-up match.#INDvsWA #indiavswesternaustralia #TeamIndia #WesternAustralia #KLRahul
— GURPREET CHAUDHARY (@GuriChaudhary77) October 13, 2022
Welcome to the other part of the world.
— Smart Legends (@abilash_22) October 11, 2022
It's Australia, what did you expect? Australian pitches are typical batting first and win wickets!