इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका आगाज 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर होने वाला है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूनियाभर के क्रिकेट फैंस जिस भारत-पाक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उसका आयोजन 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही होने वाला है। इस बीच पीसीबी की ओर से इस बड़े मुकाबले से पहले कुछ सदस्य भारत भेजने की बात मीडिया खबरों से सामने आ रही है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबलों से पहले सुरक्षा दल भेजेगा भारत
31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। जिसके चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी नौ बचे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद एसीसी ने अपनी जनरल काउंसिल मीटिंग में पाकिस्तान की ओर से पेश किए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया था।
इस बीच पाकिस्तान भी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले सुरक्षा दल को भारत भेजने पर विचार कर रहा है। पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि ईद की छुट्टियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद विदेश और आंतरिक मंत्रालय सहित सरकार तय करेगी कि सुरक्षा दल को भारत कब भेजा जाए। .
गौरतलब है कि हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके मुताबिक पाकिस्तान अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला क्वालिफायर 1 होगा। हालांकि, पीसीबी ने पहले भी कह दिया था कि पाक टीम का वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना पाकिस्तान सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।
पाकिस्तान की ओर से आने वाले सुरक्षा दल में पीसीबी के सदस्य भी शामिल होंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा दल पीसीबी के प्रतिनिधित्व के साथ उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान खेलेगा और वर्ल्ड कप में उनके लिए की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेगा। उसके बाद तय होगा कि पाकिस्तान टीम उन्ही वेन्यू पर मैच खेलेगी या नहीं।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
It’s like Tony Kakkar checking Sonu Nigam’s song for autotune
— Sagar (@sagarcasm) July 1, 2023
Tbh I would love if they exit in group stage. They have been only doing so much drama, nobody has been this dramatic. There is no WC hype but just random drama over venues and now this
— Archer (@poserarcher) July 1, 2023
PCB keeps making a joke out of themselves. If anywhere in the world you will be the safest, its here in India.
— Shahzeb Khan (@theshahzebkhan) July 1, 2023
This is INDIA, so they can stop fearing
— msd_stan (@bdrijalab) July 1, 2023
Fear the opposition, not the country👍
Most likely the Indian security detail would need to pat down the Pakistani players before they get on the field.
— Shiva (@SCK_840) July 1, 2023
Visa hi nahi milega Inko..
— Fantasy Cricket Pro 🏏 (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) July 1, 2023
Big joke
— Ramkrishna Iyer (@KannanK51531500) July 1, 2023
😂😂
— Sujal (@Sujal_Pandey07) July 1, 2023
Hahahahaha joke on them
— YOGESH BHAVSAR, MBA (@YTA_School) July 1, 2023
Don’t come , we don’t care
Pakistani players k liye danger ho sktaa hai..
— Wali Rehman (@walirehman903) July 1, 2023
Nice Steps from The PCB, In RSS K R@ndwo ka Kya pata kab Kisi ko jaladein😶
— Maze (@uploads_gaming) July 1, 2023
Waise Bhi NutBolts Phekna, Ek dusro Ko Jalana , Riots Normal Hai Endia Me... pic.twitter.com/azAl9B7ehu